×

PHOTOS: किंगफिशर कैलेंडर के फोटोशूट में बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट ने दिखाया बोल्ड अंदाज

By
Published on: 10 Jan 2017 3:27 PM IST
PHOTOS: किंगफिशर कैलेंडर के फोटोशूट में बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट ने दिखाया बोल्ड अंदाज
X

nora-fatehi

मुंबई: कभी टेलीविजन के जाने-माने रियलिटी शो बिग बॉस में अपनी ख़ूबसूरती के जलवे बिखेरने वाली एक्ट्रेस और मॉडल नूरा फतेही आजकल किंगफिशर के कैलेंडर पर जलवे बिखेर रही हैं। हाल ही में उन्होंने इस कैलेंडर के लिए अपना फोटोशूट करवाया है।

नूरा फतेही ने 'रॉकी हैंडसम' और 'मिस्टर एक्स' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा 650 करोड़ रुपए कमाने वाली मशहूर फिल्म 'बाहूबली' के सॉन्ग 'मनोहारी' में स्पेशल अपीरिंयस में आ चुकी हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए किंगफिशर के लिए नूरा का हॉट लुक

nora-fatehi

इन फोटोज में नूर फतेही काफी हॉट नजर आ रही हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए नूर फतेही की बोल्ड अदाएं

nora-fatehi

नूर फतेही की यह फोटोज बिकनी में हैं और इन्हें फोटोग्राफर अतुल कसबेकर ने क्लिक किया है।

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह नूर बिखेर रही जलवे

nora-fatehi

बता दें कि नूर फतेही बिग बॉस 9 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए नूर के बोल्ड अंदाज

nora-fatehi

इन सबके अलावा नूर फतेही डांसिंग शो 'झलक दिखला जा में भी अपने डांस के जलवे बिखेर चुकी हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए नूरा फतेही का दिलकश अंदाज

nora-fatehi



Next Story