×

'सोनू के टीटू की स्वीटी' फेम नुसरत के लिए संकट बना सरनेम

Manali Rastogi
Published on: 23 Aug 2018 3:55 PM IST
सोनू के टीटू की स्वीटी फेम नुसरत के लिए संकट बना सरनेम
X

लखनऊ: 'सोनू की टीटू की स्वीटी' फेम एक्ट्रेस नुसरत भरूचा बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ग्लैमरस और देसी गर्ल की पहचान बना चुकी हैं। हाल ही में यह टैलेंटेड एक्ट्रेस अपने फैंस और फॉलोवर्स से 'पारसी न्यू ईयर' की पूर्व संध्या 'हैप्पी नवराज' का मैसेज पाकर आश्चर्यचकित रह गईं।

यह भी पढ़ें: OMG! नोहा फतेही संग रोमांस करेंगे कॉमेडियन सुनील ग्रोवर

रिपोर्ट के मुताबिक, नुसरत का सरनेम भरूचा है क्योंकि वह गुजरात के एक छोटे कस्बे 'भरूचा' से आती हैं। इस कारण उनका सरनेम भरूचा है लेकिन पारसी धर्म में भी भरूचा काफी पॉपुलर सरनेम है।

जिस वजह से नुसरत के चाहने वालों को कन्फ्यूजन हो गया और वे उन्हें पारसी समझ बैठे। हालांकि, नुसरत जो बुशरी मुस्लिम समुदाय से संबंध रखती हैं उन्होंने 'नवराज' पर अपने फैंस की बधाईयां स्वीकार और उनका शुक्रिया अदा किया।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story