×

Nushrratt Bharuccha Wiki Hindi: जानें नुसरत भरूचा के जीवन परिचय के बारे में, जिसने बॉलीवुड में अपनी अदाओं से मचाया तहलका

Nushrratt Bharuccha Wiki Hindi: नुसरत भरुचा हिंदी सिनेमा की वो अदाकारा हैं, जो कम समय में हासिल किए अपार सफलता की वजह से आज घर- घर में अपनी एक पहचान बना चुकी हैं।

Priya Singh
Written By Priya SinghPublished By Shreya
Published on: 20 Nov 2021 1:02 PM IST
Nushrratt Bharuccha Wiki Hindi: जानें नुसरत भरूचा के जीवन परिचय के बारे में, जिसने बॉलीवुड में अपनी अदाओं से मचाया तहलका
X

नुसरत भरूचा (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Nushrratt Bharuccha Wiki Hindi: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कद बेशक मायने रखता है। लेकिन प्रतिभा के सामने कद की लंबाई कितनी भी हो टिक नहीं पाती। इस बात को साबित किया है अभिनेत्री नुसरत भरूचा (Actress Nushrratt Bharuccha) ने। नुसरत भरुचा हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) की वो अदाकारा हैं, जो कम समय में हासिल किए अपार सफलता की वजह से आज घर- घर में अपनी एक पहचान बना चुकी हैं।

अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने बॉलीवुड फिल्म ' प्यार का पंचनामा' (Pyaar Ka Panchnama) से फिल्म प्रमियों के दिल में खास जगह बनाई। हालांकि इस फिल्म में निभाए गए उनके किरदार से लोगों को नफरत होने लगी थी। लेकिन दर्शकों के इस रवैये से अभिनेत्री की सफलता साबित होती है। क्योंकि इस फिल्म में उन्होंने इतना अच्छा अभिनय किया कि लोगों को यह लगने लगा कि अभिनेत्री वास्तव में अपने किरदार के जैसी हैं। इस फिल्म में नुसरत ने एक ऐसी लड़की की भूमिकी निभाई थी, जो अपने बॉयफ्रेंड को अपनी ऊंगलियों पर नचाती है।

नुसरत भरुचा के बचपन के बारे में (Nushrratt Bharuccha Childhood)

अभिनेत्री नुसरत भरुचा का जन्म (Nushrratt Bharuccha Birthday) 17 मई,1985 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत (Nushrratt Bharuccha Birthplace) में हुआ। नुसरत बचपन से ही बेहद हंसमुख स्वभाव की हैं। एक्ट्रेस को घर में प्यार से सभी बाबू कहकर बुलाते हैं। नुसरत बचपन में अपने स्कूल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ - चढ़कर भाग लिया करती थीं। अभिनेत्री जब 4 साल की थीं, तो उन्होंने अपने स्कूल में मिस हवाई (Miss Hawaii) की भूमिका निभाई थी। नुसरत स्वभाव की नटखट हैं। उन्होंने बचपन में एक बार अपने दोस्तों के साथ खिड़की से छलांग लगा दी थी।

नुसरत भरूचा (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

नुसरत भरुचा के परिवार के बारे में जानें (Nushrratt Bharuccha Family)

एक्ट्रेस नुसरत भरुचा के पिता (Nushrratt Bharuccha Father) का नाम तनवीर भरुचा है। एक्ट्रेस के पिता पेशे से एक बिजनेस मैन हैं। उनकी माता (Nushrratt Bharuccha Mother) का नाम तसनीम भरुचा है और वो पेशे से एक होममेकर हैं। नुसरत एक बोहरा मुस्लिम परिवार (Nushrratt Bharuccha Cast) से ताल्लुक रखती हैं। नुसरत अपनी माता - पिता की एकलौती संतान हैं। इसलिए वो अपने परिवार के बेहद करीब हैं।

घर में सभी उन्हें खूब प्यार करते हैं। एक्ट्रेस का परिवार बोहरा समुदाय (Nushrratt Bharuccha Religion) से संबंधित है, जिसकी वजह से उनके परिवार का माहौल कंजर्वेटिव तरह का है। नुसरत भरुचा जिस समुदाय से आती हैं, उस समुदाय में लड़कियों की शादी कम उम्र में कर दी जाती है। इसलिए एक्ट्रेस का परिवार भी उनकी शादी (Nushrratt Bharuccha Marriage) बहुत जल्द करवाना चाहता है।

एक्ट्रेस नुसरत (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

नुसरत भरुचा की शिक्षा (Nushrratt Bharuccha Education)

एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के लीलावती पोदार हाई स्कूल (Lilavatibai Podar High School) से की। एक्ट्रेस ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्होंने पहले बेंच पर बैठते हुए सभी विद्यार्थियों और टीचर के सामने उल्टी कर दिया था। अभिनेत्री अपने स्कूली दिनों में दोस्तों के साथ खूब क्लास बंक करती थीं। नुसरत ने अपनी पढ़ाई के बारे में बात करते हुए बताया है कि वो उन दिनों खूब रट्टा मारा करती थीं और बस लिखा करती थीं।

एक्ट्रेस अपने जन्मदिन के दिन बेहद उदास रहती थीं, क्योंकि उनका जन्मदिन गर्मी की छुट्टियों के समय आता है। इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई मुंबई के जय हिंद कॉलेज (Jai Hind College) से पूरी की। नुसरत अपनी ग्रेजुएशन के पढ़ाई के दौरान एक स्काउट के रुप में काम किया करती थीं। एक्ट्रेस ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरा करने के बाद एक्ट्रेस बनने का फैसला किया।

नुसरत (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

नुसरत भरुचा का फिल्मी करियर (Nushrratt Bharuccha Bollywood Career)

एक्ट्रेस नुसरत भरुचा को साल 2006 में उनकी पहली (Nushrratt Bharuccha Debut Film) बॉलीवुड फिल्म ' जय संतोषी मां' (Jai Santoshi Ma) में अभिनय करने का अवसर प्राप्त हुआ। यह फिल्म पर्दे पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप हो गई, जिसकी वजह से एक्ट्रेस का मनोबल नीचे गिर गया। हालांकि अभिनेत्री ने दुबारा खुद को साबित करने की ठानी।

साल 2010 में, भरूचा ने तेलुगु फिल्म ताजमहल (Taj Mahal) से अभिनय की शुरुआत की। बाद में वह दिबाकर बनर्जी (Dibakar Banerjee) द्वारा निर्देशित समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' (Love Sex Aur Dhokha) में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के साथ अभिनय करने के बाद सुर्खियों में आईं। इस फिल्म से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली। जिसके बाद उन्होंने खुद को फिल्म आकाश वाणी (Akaash Vani) के साथ लीड रोल की भूमिका में स्थापित किया।

एक्ट्रेस की किस्मत ने दुबारा उन्हें धोखा दिया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। लेकिन सह-कलाकार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ उनकी जोड़ी को काफी सराहा गया। दोनों फिर से साल 2011 में फिल्म प्यार का पंचनामा (Pyaar Ka Punchnama), साल 2015 में फिल्म प्यार का पंचनामा 2 (Pyaar Ka Punchnama 2), साल 2018 में फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी (Sonu Ke Titu Ki Sweety) में नजर आए। इसके अलावा एक्ट्रेस भरूचा ने ड्रीम गर्ल (Dream Girl), मरजावां (Marjaavaan), जय मम्मी दी (Jai Mummy Di), छलांग (Chhalaang) और हुड़दंग (Hurdang) आदि कई फिल्मों में प्रमुख किरदार निभाया है।

नुसरत भरुचा (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

नुसरत भरुचा वीकीपीडिया (Nushrratt Bharuccha Wiki)

नुसरत भरुचा ऊंचाई

सेंटीमीटर में

मीटर में ऊंचाई

5′ 4″

163 सेमी

1.63 मी

नुसरत भरुचा का वज़न

पाउंड में वजन

55 किलो

121

नुसरत भरुचा कमर का साइज

25 इंच

नुसरत भरुचा आंख का रंग

भूरा काला

नुसरत भरुचा बालों का रंग

काला

नुसरत भरुचा की पसंदीदा चीजें-

नुसरत भरुचा - खाने में पसंदीदा चीज

चॉकलेट

नुसरत भरुचा का फेवरेट एक्टर

सलमान खान और रणबीर कपूर

नुसरत भरुचा की फेवरेट एक्ट्रेस

करीना कपूर और काजोल

नुसरत भरुचा पसंदीदा गंतव्य स्थल

मालदीव और फुकेत

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

एक्ट्रेस नुसरत भरुचा के बारे में अन्य जानकारियां-

नुसरत ने अपने करियर की शुरुआत अभिनेत्री असिन के साथ एक विज्ञापन से की थी।

नुसरत भरुचा ने कॉमेडी रोल - फीमेल कैटेगरी में बिग स्टार मोस्ट एंटरटेनिंग एक्टर का बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड जीता है।

2014 में उन्होंने " एक नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री" के लिए " दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड्स " प्राप्त किया।

नुसरत भरुचा के पास बीएमडब्ल्यू एक्स3 कार है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story