×

Nusrat Jahan: नुसरत जहां का हैप्पी वाला मूड, ट्रोल करने में जुटे यूजर, देखें कैसे कर रहे अजीबो-गरीब सवाल

Nusrat Jahan: अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में छाने वाली टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने हैप्पी मूड वाली अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 20 Jun 2021 3:05 PM IST
Nusrat Jahan Pregnant
X

नुसरत जहां (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

Nusrat Jahan: अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में छाने वाली टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने हैप्पी मूड वाली अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इस नए पोस्ट में नुसरत पहले से ज्यादा खूबसूरत लग रही है और उनके चेहरे पर काफी निखार नजर आ रहा है। इस निखरे चेहरे को देख काफी लोगों ने तारीफ की है, तो वहीं कुछ लोगों ने नुसरत के इस पोस्ट पर अजीबो-गरीब सवाल कर रहे है।

टीएमसी सांसद नुसरत जहां (TMC MP Nusrat Jahan) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कुछ नई तस्वीरे किया है, जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही है और खुश भी। अपनी नई तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, "दया सब कुछ बदल देती है..."।

नुसरत जहां का नया पोस्ट (Nusrat Jahan's New Post)

जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते है कि नुसरत ने व्हाइट स्वेटशर्ट, ब्लू जींस और पिंक कलर का प्रिटेंड शॉल कैरी कर रखा है। इस तस्वीर में नुसरत काफी सिम्पल और निखरी हुई नजर आ रही है। नुसरत जहां के इस नए पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे है। तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी है , जो नुसरत को ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं।

नुसरत जहां के इस पोस्ट पर लोगों ने उठाए सवाल

नुसरत जहां के इस पोस्ट पर कुछ यूजर्स सवाल खड़े कर रहे है। एक यूजर्स ने नुसरत जहां से सवाल करते हुए लिखा है, "बेबी बंप को क्यों छिपा रही है।" तो वहीं एक यूजर्स ने लिखा है, " बेवफाई करके क्या मिला?" हद तो तब पार हो गई जब एक यूजर्स ने पूछा कि "ये बच्चा किसका है?"

खैर, लोग भले ही नुसरत जहां पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हो लेकिन उनसे कई ज्यादा लोग ऐसे है , जो नुसरत जहां पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि प्रेग्नेंसी के बाद नुसरत जहां की ये दूसरी फोटो है, जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा है।

नुसरत जहां की पहली बेबी बंप की फोटो (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

नुसरत जहां की पहली बेबी बंप की फोटो

बता दें कि नुसरत जहां की पहली बेबी बंप की फोटो (Nusrat Jahan Ki Pahli baby bump ki photo) कुछ दिन पहले ही सामने आई थी, जिसमें उनके साथ टॉलीवुड की दो एक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी और तनुश्री चक्रवर्ती भी नजर आई थी। उस फोटो में बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां (Bengali actress Nusrat Jahan) व्हाइट गाउन पहन रखा था, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story