×

PHOTOS: नूतन जैसी ही दिखती है प्रनूतन, जानिए कैसे जुड़ा इनका रिश्ता?

suman
Published on: 25 Feb 2017 4:08 PM IST
PHOTOS: नूतन जैसी ही दिखती है प्रनूतन, जानिए कैसे जुड़ा इनका रिश्ता?
X

मुंबई: एक्ट्रेस नूतन को गुजरे 25 साल से ज्यादा हो चुके हैं। 16 की उम्र में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करने वाली नूतन ने 23 साल की उम्र में लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीश बहल से शादी की थी। उनके बेटे मोहनीश बहल है। मां नूतन की तरह मोहनिश ने भी एक्टिंग को ही अपना करियर चुना।

आगे...

मोहनिश ने बॉलीवुड के कई फिल्मों में काम किया हैं। जैसे मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं अादि। मोहनीश ने 1992 में एक्ट्रेस एकता सोहिनी से शादी की उनकी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी प्रनूतन लगभग 24 साल की हैं, वहीं छोटी बेटी कृष्णा की उम्र 8 साल है।

आगे...

बता दें कि नूतन की बड़ी पोती प्रनूतन लाइमलाइट से दूर रहती हैं। अकेली प्रनूतन ही नहीं, बल्कि मोहनीश और उनकी पूरी फैमिली लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती है। पिछले साल प्रनूतन ने कॉमर्स में ग्रैजुएशन पूरी की थी । उन्हें डांसिंग में काफी दिलचस्पी है। एक इंटरव्यू में मोहनीश ने बताया था कि दोनों बेटियों के लिए वे काफी प्रोटेक्टिव हैं। बड़ी बेटी प्रनूतन उनकी सबसे बड़ी क्रिटिक है। प्रनूतन का फेस भी दादी नूतन से बहुत हद तक मिलता है।



suman

suman

Next Story