TRENDING TAGS :
मोटापा नहीं बनेगा अभिशाप, इस जूते को पहनने से फैट होगा कम!
नई दिल्ली: अगर आप मोटापे से परेशान है और इसे एक अभिशाप मानते है तो ये खबर आपके लिए है। जापान की एक कंपनी ने मार्केट में एक खास तरह का जूता लांच किया है। कंपनी का ऐसा दावा है कि यह जूता मोटापा को कम करने में बेहद कारगर साबित होगा। साथ ही बॉडी के एक्सट्रा फैट को भी तेजी से घटाएगा।
कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि ये जूता लोगों को मोटापे से राहत दिलाने के लिए विशेष तौर पर तैयार किए गये हैं। इस जूते को पहनने पर आप बड़ी ही तेजी के साथ मोटापे से निजात पा सकेंगे। कंपनी ने कहा कि यदि आप साधारण जूते पहनकर आधा घंटे तेज कदमों से चलते हैं या सुबह की सैर करते हैं तो 75-150 कैलोरी तक कम कर पाते हैं, वहीं इस जूते को पहनकर 300 कैलोरी तक कम किया जा सकता है।
200 से 400 ग्राम के बीच है जूते का वजन
इस जूते को खास बनाने में इसके वजन का सबसे अहम कार्य है। आमतौर पर प्रति जूते का वजन 200 से 400 ग्राम के बीच होता है पर इनका वजन 1200 से 1400 ग्राम तक है। इसका वजन बढ़ाने के लिए स्पेशल सोल का इस्तेमाल किया गया है।
सोल में लगी है 100 से ज्यादा लोहे की बॉल
इस सोल में छोटी-छोटी 100 से ज्यादा लोहे की बॉल लगाई गई है। इस जूते को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि पहनने में सुविधाजनक हो। कम्पनी ने इस जूते का परीक्षण करने के लिए वैज्ञानिकों की मदद ली।
हड्डियां होंगी मजबूत
इस टेस्ट में सामने आया है कि इस जूते की मदद से फैट कम करने में तो मदद मिलेगी ही साथ ही हड्डियां भी मजबूत होंगी। इस जूते को पहनकर वॉक करने पर 25% ज्यादा तेजी से वजन कम होगा।
ये भी पढ़ें...हर रोज करते हैं ये गुजराती नाश्ता, नहीं करेगा परेशान आपको मोटापा