×

OMG! किम को मिला 700 करोड़ रुपए का ऑफर, बैंक बैलेंस से हॉटनेस तक जलवा

Newstrack
Published on: 26 May 2016 3:09 PM IST
OMG! किम को मिला 700 करोड़ रुपए का ऑफर, बैंक बैलेंस से हॉटनेस तक जलवा
X

लंदन: हॉलीवुड की सेक्स सिंबल हॉट स्टार किम कर्दाशियां किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। इस बार तो उनका पूरा कर्दाशियां फैमिली ही सुर्खियों में है। इसकी वजह है कि उनके साथ 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर की डील हुई है।

kardarshiyana

यह भी पढ़ें..किम ने नेकेड ड्रेस में फिर दिखाया अपना सेक्सी लुक, सबने कहा WOW

खबर है कि कर्दाशियां फैमिली के साथ एक फिल्म करने के लिए 10c करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी तकरीबन 700 करोड़ रुपये दिए जा रहे है। कर्दाशियां फैमिली अमेरिका की जानी-मानी सेलिब्रिटी से भरी फैमिली है। इसमें क्रिस जेनर और उनकी पांच बेटियां किम, कर्टनी, ख्लो, केडल और काइली जेनर हैं वहीं एक बेटा रॉब भी है।

kim-family

इस बंपर ऑफर के बारे में कर्दाशियां के बायोग्राफर और लेखक इयान हैपराइन ने बताया। इयान के मुताबिक हॉलीवुड के एक टॉप फिल्म स्टूडियो की तरफ से कर्दाशियां फैमिली को उनकी फिल्म में काम करने का प्रस्ताव मिला है, इसके लिए उन्होंने मोटी रकम दी जा रही है।



Newstrack

Newstrack

Next Story