×

कम नहीं हो रही कपिल शर्मा की मुश्किलें, अब कुर्सी विवाद में सिद्धू से भिड़े

aman
By aman
Published on: 15 Aug 2017 12:11 PM IST
कम नहीं हो रही कपिल शर्मा की मुश्किलें, अब कुर्सी विवाद में सिद्धू से भिड़े
X
कम नहीं हो रही कपिल शर्मा की मुश्किलें, अब कुर्सी विवाद में सिद्धू से भिड़े

मुंबई: कपिल शर्मा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही। तजा ख़बरों में कपिल की भिड़ंत शो के मेहमान नवजोत सिंह सिद्धू से हुई है। यह विवाद सिद्धू की कुर्सी को लेकर था।

दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू बीमार थे। ऐसे में वो कपिल के शो की रविवार के शो लिए शूटिंग पर नहीं आ सके। इस वजह से शूटिंग रुक गई। इसके साथ ही सिद्धू की कुर्सी भी सूनी रही। लेकिन कपिल ने सिद्धू के लौटने का इंतजार नहीं किया और उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह को बैठा दिया। बस, यही बात सिद्धू को नागवार गुजरी

सिद्धू ने कपिल को लताड़ा

बताया जाता है कि नवजोत सिंह सिद्धू इस हरकत से इतने नाराज थे कि उन्होंने कपिल को फोन कर लताड़ा। कपिल ने सिद्धू को पूरी बात समझाने की कोशिश की, लेकिन वो कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

अर्चना पूरन सिंह की शूटिंग रोकी

रिपोर्ट की मानें तो सिद्धू की ओर से इस तरह नाराजगी जताने के बाद कपिल की टीम ने तत्काल अर्चना पूरन सिंह को फोन कर उन्हें शूटिंग के लिए नहीं आने को कहा। बता दें, कि इस शो में मेहमान के रूप में जैकलीन फर्नांडीज और सिद्धार्थ मल्होत्रा को शामिल होना था।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story