×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Operation Valentine Review: पुलवामा हमले पर बनी ऑपरेशन वेलेंटाइन हैं, एक एक्शन थ्रीलर फिल्म

Operation Valentine Review: ऑपरेशन वैलेंटाइन एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो 2019 में पुलवामा में पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए आतंकवादी हमले व वायुसेना द्वारा किए गए कार्यवाही पर आधारित पढ़े रिव्यू...

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 1 March 2024 12:32 PM IST
Operation Valentine Review
X

Operation Valentine Review



 


Operation Valentine Review: वरूण तेज फिल्म ऑपरेशन वेलेंटाइन के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे है। बता दे कि वरूण तेज व मानुषी छिल्लर की फिल्म ऑपरेशन वेलेंटाइन सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है। ये एक हाई ऑक्टेन ड्रामा मूवी (Operation Valentin Movie) है। फिल्म की कहानी पुलवामा घटने पर आधारित है। चलिए एक नजर डालते है, फिल्म Operation Valentine के रिव्यू पर

Operation Valentine Review (ऑपरेशन वेलेंटाइन रिव्यू)-

  • फिल्म का नाम- ऑपरेशन वेलेंटाइन
  • रेटिंग- 3 स्टार
  • कलाकार- वरुण तेज, मानुषी छिल्लर, नवदीप, रूहानी शर्मा व अन्य
  • भाषा- मटका' तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी
  • डायरेक्टर- शक्ति प्रताप सिंह हाडा
  • बैनर- सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और संदीप मुड्डा की रेनेसां पिक्चर्स

पुलवामा हमलों और बालाकोट हवाई हमलों के दौरान और उसके बाद भारतीय वायु सेना में वास्तविक घटनाओं को चित्रित करने के लिए निर्देशक शक्ति प्रताप हाड़ा के प्रयास सराहनीय हैं। फिल्म को भारतीय वायु सेना के अधिकारियों के इनपुट से फायदा हुआ और उन्हें उनके क्षेत्रों में शूटिंग की अनुमति मिल गई।

इंटरवल और इंटरवल ब्लॉक से पहले के दृश्य विशेष रूप से मनोरंजक हैं और मजबूत भावनाएं पैदा करते हैं। इसके साथ ही फिल्म के दूसरे भाग को भी प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया है। शक्ति प्रताप ने वरुण तेज और मानुषी छिल्लर के अभिनय का प्रभावी ढंग से प्रयोग किया है।फिल्म (Operation Valentin Song) के गाने स्थितिजन्य थे और देशभक्ति के उत्साह से भरपूर है। कुल मिलाकर कम बजट में बनी ऑपरेशन वेलेंटाइन (Operation Valentin Movie) एक बेहतरीन फिल्म है।

Operation Valentin Story (ऑपरेशन वेलेंटाइन स्टोरी)-


फिल्म भारतीय वायु सेना के अधिकारियों को अग्रिम पंक्ति में में और भारत में अब तक देखे गए सबसे बड़े और भीषण हवाई हमले का जिस तरह से वायुसेना के अधिकारियों ने सामना किया था। उनकी चुनौतियों को दर्शाती है। फिल्म वरूण तेज ने एक कैप्टन का किरदार अदा किया है। तो वहीं मानुषी छिल्लर ने रडार अधिकारी का किरदार प्ले किया है। पुलवामा हमलों और बालाकोट हवाई हमलों के दौरान वायुसेना ने किन चुनौतियों का सामना किया था। इसी के ईर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की कहानी



\
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story