×

Operation Valentine Collection: वरूण तेज की फिल्म ऑपरेशन वेलेंटाइन का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू

Operation Valentine Total Collection: ऑपरेशन वेलेंटाइन ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में लापता लेडीज को पछाड़ दिया है। चलिए जानते है, ऑपरेशन वेलेंटाइन का टोटल कलेक्शन कितना है..

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 4 March 2024 11:50 AM IST
Operation Valentine Collection
X

Operation Valentine Collection 

Operation Valentine Collection: वरूण तेज की फिल्म ऑपरेशन वेलेंटाइन बॉक्स ऑफिस पर लापता लेडीज को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दी है। फिल्म की कमाई में हर दिन बढो़त्तरी देखी जा रही है। मार्च को 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई हिंदी फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म के माध्यम से वरूण तेज बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है।

Operation Valentine Box Office Collection Day 3-

वरूण तेज की ऑपरेशन वेलेंटाइन (Operation Valentine Movie) की कमाई में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। पुलवामा हमले पर बनी वरूण तेज की फिल्म बॉक्स ऑफिस रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने तीसरे दिन यानि रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 1.91 करोड़ तक का कलेक्शन किया है।

Operation Valentine Total Collection-

यदि हम ऑपरेशन वेलेंटाइन (Operation Valentine Movie) के टोटल कलेक्शन की बात करे तो फिल्म ने पहले दिन यानि शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 1.5 करोड़ तक कलेक्शन किया है। तो वहीं फिल्म की कमाई में शनिवार को उछाल देखा गया है। फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.15 करोड़ तक का कलेक्शन किया तो वहीं तीसरे दिन यानि रविवार को फिर फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई और फिल्म ने तीसरे दिन यानि रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 1.91 करोड़ तक का कलेक्शन किया है। बता दे कि 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' ने तीन दिनों में 5.33 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन कर चुकी है। तो वहीं लापता लेडीज अब तक 3.84 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन कर चुकी है।

भले ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 5.33 तक का कलेक्शन किया हो और लापता लेडीज को पीछे छोड़ दिया हो लेकिन फिल्म के मेकर्स के अभी तक इतने करोड़ का कलेक्शन करना निराशाजनक है क्योकि फिल्म का बजट 40-50 करोड़ बताया जा रहा है। और जिस तरह से फिल्म कलेक्शन कर रही है। देखकर लगता नहीं हैं कि फिल्म बजट के इतना भी कलेक्शन कर पाएगी।

Operation Valentine Box Office Collection Day 4-

ऑपरेशन वेलेंटाइन (Operation Valentine Movie) ने भले ही शनिवार व रविवार अच्छा कलेक्शन किया हो लेकिन फिल्म की कमाई में सोमवार को जबरदस्त गिरावट देखी जा सकती है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन 50-80 लाख तक का कलेक्शन कर सकती है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story