TRENDING TAGS :
हो गया खुलासा! Orry ने बताया एक फोटो के लिए वसूलते हैं कितने करोड़
Orry Net Worth: ओरी के नाम से मशहूर ओरहान अवात्रामणि बॉलीवुड स्टार किड्स के फेवरेट हैं, लेकिन उन्होंने न कोई फिल्म की है और न कोई म्यूजिक वीडियो, तो आखिर वह इतने पॉपुलर कैसे हैं और उनके पास पैसा कहां से आता है?
Orry Aka Orhan Awatramani Net Worth: बॉलीवुड स्टार किड्स से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स तक ओरी के साथ अपनी फोटोज क्लिक करवाते हैं। ओरी के साथ सभी सेलेब्स का रिलेशनशिप और बॉन्ड देख सभी हैरान रह जाते हैं। मुकेश अंबानी के छोटो बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में भी ओरी नजर आए थे। वहीं, सोशल मीडिया पर ओरी की तस्वीरें देखकर साफ पता लगता है कि पॉपुलैरिटी के साथ-साथ उनके पास खूब पैसा भी है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर वह इतना पैसा कैसे कमाते हैं, क्योंकि न तो उन्होंने कोई फिल्म की है और न किसी म्यूजिक वीडियो या सीरियल में वह नजर आए हैं। तो आखिर ओरी के पास इतना पैसा कहां से आता है? वह क्या करते हैं और उनकी टोटल नेट वर्थ क्या है? आखिर वह कैसे इतनी लग्जरी लाइफस्टाइल को मेंटेन करते हैं? आइए आपके इन सभी सवालों का जवाब हम आपको देते हैं।
कौन हैं ओरहान अवात्रामणि? (Who Is Orry Aka Orhan Awatramani)
एक तरह से देखा जाए तो ओरहान अवात्रामणि एक मिस्ट्री ब्वॉय हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ओरहान की दोस्ती बॉलीवुड के हर स्टार किड्स से है। ऐसे में लोगों को लगता है कि वह भी एक स्टार किड हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओरहान कोई स्टार किड नहीं हैं, बल्कि वो एक एक्टिविस्ट हैं। बताया जाता है कि ओरहान ने सारा अली खान के साथ ही कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।
क्या करते हैं ओरहान अवात्रामणि? (Orry Aka Orhan Awatramani Business)
ओरी क्या काम करते हैं इसकी जानकारी अभी तक किसी को नहीं हुई है, लेकिन ओरी का कहना है कि वह सेलेब्स या किसी भी बड़ी हस्ती के साथ फोटो क्लिक करवाने के पैसे चार्ज करते हैं। इसके अलावा, वह किसी भी शो में जाने के लिए भी करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं। हाल ही में, ओरी भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में बतौर गेस्ट पहुंचे थे। इस दौरान ओरी ने अपनी बातों से भारती और हर्ष का दिल जीत लिया। ऐसे में जब भारती ने ओरी से पूछा, 'महंगे हो?' इस पर ओरी ने झट से जवाब दिया, 'क्या मैं सस्ता दिखता हूं?' इसके बाद जब हर्ष ने ओरी से पूछा कि वह एक तस्वीर के लिए कितना फीस चार्ज करते हैं। इस पर ओरी ने खुलासा किया कि वो एक तस्वीर के 20 लाख रुपए लेते हैं। ओरी की फीस सुनकर दोनों हैरान हो गए।
एक फोटो क्लिक करवाने के कितने पैसे लेते हैं ओरी? (Orry Aka Orhan Awatramani Charges for Selfie)
अपने इसी इंटरव्यू में ओरी ने बताया कि अगर उनका कोई फैन उनके साथ फोटो क्लिक कराना चाहता है, तो वह उससे कोई फीस नहीं लेते हैं, लेकिन अगर कोई अन्य व्यक्ति उनके पास आकर फोटो की डिमांड करता है, तो वो उससे 20 लाख रुपए की डिमांड करते हैं। इसके अलावा, ओरी ने खुलासा किया कि वह किसी शो या कार्यक्रम के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए 25 लाख रुपए फीस लेते हैं। ओरी की फीस सुनकर भारती और हर्ष के फेस एक्सप्रेशन बस देखने वाले थे।
आलीशान घर के मालिक हैं ओरी (Orry Aka Orhan Awatramani House)
बता दें कि ओरी बेहद आलीशान घर में रहते हैं। सोशल मीडिया पर ओरी की फैन फोलॉइंग काफी तगड़ी है। ऐसे में वह अक्सर पार्टीज और अपने घर की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इन तस्वीरों में ओरी के आलीशान घर की झलक साफ देखने को मिलती है।
ओरी का कार कलेक्शन (Orry Aka Orhan Awatramani Car Collection)
अन्य सेलेब्स की तरह ओरी को भी कार का बहुत शौक है। ओरी के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कार हैं, जिनमें उनको अक्सर देखा जाता है। ओरी के पास उनकी मर्सिडीज कार भी है, जिसकी कीमत 1.7 करोड़ रुपये है। इस बात में तो वाकई कोई शक नहीं है कि वह बेहद लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं।
ओरी की टोटल नेट वर्थ कितनी है? (Orry Aka Orhan Awatramani Total Net Worth)
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि ओरी एक फोटो क्लिक करवाने के 20 लाख रुपये चार्ज करते हैं। इसके अलावा, वह किसी भी शो में जाने के लिए 25 लाख रुपये चार्ज करते हैं। इसके अलावा, सोशल मीडिया से भी उनकी खूब कमाई होती है। बता दें कि ओरी उर्फ ओरहान की टोटल नेट वर्थ 8 करोड़ रुपये है।