×

Orry Net Worth: ओरी कौन हैं और कितने अमीर हैं जिनपर वैष्णो देवी के पास शराब पीने का मामला दर्ज

Orry Koun Hai: बॉलीवुड सितारों के साथ अक्सर नजर आने वाले ओरी के ऊपर वैष्णों देवी मंदिर के पास शराब पीने के आरोप में मामला दर्ज चलिए जानते हैं कौन है ओरी

Shikha Tiwari
Published on: 17 March 2025 5:13 PM IST
Orry Alcohol News
X

Orry Net Worth (Image Credit- Social Media)

Orry Alcohol News: बॉलीवुड सितारों के साथ अपनी निकटता के लिए जाने जाने वाले सोशलाइट और इंटरनेट सेलिब्रेटी पर वैष्णों देवी मंदिर के पास कटरा के एक होटल में शराब पीकर कथित तौर पर मानदंडों का उल्लघंन करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का मामला दर्ज किया गया है। Orry के साथ उस समय 7 अन्य लोग भी मौजूद थे। जिनपर मामला दर्ज हुआ है चलिए जानते हैं कौन हैं ओरी और कितने अमीर हैं

ओरी कौन हैं (Orry Koun Hai)-

इंटरनेट सेलिब्रिटी ओरी जिनका पूरा नाम ओरहान अवतरमणि है। जिन्हें ओरी के नाम से जाना जाता है। वो अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स और स्टार किड्स के साथ नजर आते हैं। यहीं नहीं ओरी को मुकेश अंबानी के यहाँ भी आयोजित पार्टी का हिस्सा बनते हुए देखा गया है। ओर्री मुंबई के एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और उन्होंने न्यूयॉर्क के पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन से ललित कला और संचार डिजाइन में स्नातक की डिग्री पूरी की है। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड काइली जेनर के साथ भी उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। ओरी के बारे में कहा जाता है कि वो इसलिए भी बॉलीवुड स्टार किड्स को जानते हैं क्योंकि उन्होंने एक साथ कॉलेज पूरा किया हुआ है।


ओरी कितने अमीर हैं (Orry Net Worth)-

ओरी सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के वायरल होने के बाद चर्चा में आए हैं क्योंकि स्टार-स्टडेट इवेंट्स से उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ओरी के इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वो अपनी शानदार जीवनशैली के साथ ही अपने दैनिक जीवन में बड़े-बड़े ब्रांडों को शामिल करने की वजह से जाने जाते हैं। ओरी को हालहि में नादानिया मूवी में देखा गया था। ऑरी ने एक रिपोर्ट में खुलासा किया था कि वह एक सेल्फी के लिए लगभग 20 लाख रूपए (Orry Fees) तक चार्ज करते हैं। और कभी-कभी पेड पार्टियों का आयोजन करते हैं। अपनी सोशल मीडिया आय के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और अन्य उपक्रमों में उनकी भूमिका वित्तीय वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देती है। रिपोर्ट्स बताती है कि उनकी कुल संपत्ति 10 करोड़ रूपए (Orry Net Worth In Rupees) से अधिक हैं। हालाकि कोई सटीक आंकड़ा नहीं बताया गया है।


Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story