×

OH NO: ऑस्कर की रेस में पिछड़ गई भारतीय फिल्म विरसनाई

suman
Published on: 17 Dec 2016 3:47 PM IST
OH NO: ऑस्कर की रेस में पिछड़ गई भारतीय फिल्म विरसनाई
X

लॉस एंजेलिस: नेशनल अवॉर्ड विनर तमिल फिल्म विसरनाई 89 वें ऑस्कर अवॉर्ड के सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा श्रेणी की फिल्म की दौड़ से बाहर हो गई है। गुरुवार को मोशन पिक्चर्स एंड साइंसेज ने अगले राउंड की वोटिंग के लिए जाने वाली 9 फिल्मों की घोषणा की।

इस श्रेणी में मूल रूप से 85 फिल्मों पर विचार-विमर्श किया गया। अंतिम नामांकन के तौर पर सिर्फ पांच फिल्में शामिल होंगी जिनकी घोषणा अगले साल 24 जनवरी को होगी। ऑटो रिक्शा चालक से लेखक बने एम. चंद्रकुमार के उपन्यास लॉकअप पर बनी विसरनाई पुलिस फोर्स के बीच संगठित अपराधों के बारे में है।यह पुलिस की बर्बरता दिखाती है। इस फिल्म में दिनेश, सामुथिराकानी, अजय घोष और किशोर लीड रोल में है।



suman

suman

Next Story