×

Oscars 2024: 'द जोन ऑफ इंटेरेस्ट' फिल्म को मिला बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का अवॉर्ड

Oscars 2024 Winner: 11 मार्च 2024 को यूएस अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की तरफ से ऑस्कर अवॉर्ड 2024 का ऐलान किया गया था। आइए आपको विनर्स की लिस्ट दिखाते हैं।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 11 March 2024 10:40 AM IST (Updated on: 11 March 2024 11:00 AM IST)
Oscars 2024 Winner List
X

Oscars 2024 Winner List (Image Credit: Social Media)

Oscars 2024 Winner List: दुनियाभर की कई फिल्में और एक्टर्स हर साल की तरह इस साल भी ऑस्कर अवॉर्ड (Oscars 2024) अपने नाम करने के इंतजार में थे। वहीं, अब यूएस अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की तरफ से इस साल विनर्स की घोषणा कर दी गई है। इस इवेंट का आयोजन लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर्स में किया गया था। इवेंट में बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेसेस समेत कई अलग-अलग केटेगरीज में अवॉर्ड दिए गए हैं। तो आइए जानते हैं किस-किस को मिला है ऑस्कर अवॉर्ड?

ऑस्कर अवॉर्ड 2024 विनर लिस्ट (Oscars 2024 Winner List)

फिल्म 'ओपेनहाइमर' (Oppenheimer) को भारत में भी काफी ज्यादा पसंद किया गया था। इस फिल्म के अलग-अलग केटेगरीज में 13 नॉमिनेशन थे, जिसमें से इस फिल्म ने 7 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 'द जोन ऑफ इंटेरेस्ट' फिल्म को भी ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है। यहां देखें विनर्स की लिस्ट-

फिल्म 'ओपेनहाइमर' के नाम हुए 7 अवॉर्ड

बेस्ट फिल्म- ओपेनहाइमर

बेस्ट एक्टर- किलियन मर्फी

बेस्ट फिल्म एडिटिंग- जेनिफर लेम

बेस्ट सिनेटोग्राफी

बेस्ट डायरेक्टर- क्रिस्टोफर नोलन

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- रॉबर्ट डॉनी जूनियर

बेस्ट ओरिजिनल स्कोर

पुअर थिंग्स ने जीते 3 ऑस्कर अवॉर्ड

बेस्ट एक्ट्रेस- एमा स्टोन (पुअर थिंग्स)

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- होली वाडिंगटन (पुअर थिंग्स)

प्रोडक्शन डिजाइन- जेम्स प्राइज और शोना हेथ (पुअर थिंग्स)

'द जोन ऑफ इंटेरेस्ट' के नाम हुए 2 अवॉर्ड

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- द जोन ऑफ इंटेरेस्ट

बेस्ट साउंड- द जोन ऑफ इंटेरेस्ट

इन फिल्मों को भी ऑस्कर अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – ड वाइन जॉय रैंडोल्फ (द होल्डओवर्स)

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- वाट वाज आई मेड फॉर (बार्बी)

ओरिजिनल स्क्रिनप्ले- जस्टिन ट्रेट और ऑर्थर हरारी (एनाटॉमी ऑफ ए फॉल)

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- गॉडजिला माइनस वन

डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द लास्ट रिपेयर शॉप

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- 20 डेज इन मरियोपोल

लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर

'टू किल अ टाइगर' भी थी ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड

बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड 2024 के लिए फिल्म 'टू किल अ टाइगर' को भी नॉमिनेट किया गया था। ये झारखंड में हुए रेप पर बनी एक फिल्म थी। झारखंड में घटी घटना की कहानी पर बेस्ड इस फिल्म का डायरेक्शन निशा पाहुजा ने किया है। हालांकि, ये फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड नहीं जीत पाई। इस फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड नहीं मिला।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story