TRENDING TAGS :
वीडियो: 24 घंटे में 2 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का ट्रेलर
मुंबईः इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्द़ोस्तान' का ट्रेलर रिलीज हुए महज अभी 24 घंटे ही हुए हैं, पर यूट्यूब पर इसे लगभग 2 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं। कई लोग इस ट्रेलर को शानदार बता रहे है तो कइयों ने इस फिल्म के लिए आमिर खान और इसके डाइरेक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
इस मूवी के ट्रेलर में 1795 के टाइम पीरियड की कहानी है, जो ब्रिटिश फौज के साथ शुरू होती है। 3 मिनट 38 सैकेंड के इस ट्रेलर में अमिताभ, आमिर और फातिमा सना के कई फ़ाइट सीन नजर आते हैं। आमिर खान की हिंदी आपको ‘पीके’ फिल्म की याद दिला सकती है क्योंकि आमिर इस फिल्म में भी वैसा ही डाइलेक्ट बोलते नज़र आ रहे है। केवल अमिताभ बच्चन का लुक और उनके डायलॉग्स प्रभावशाली लग रहे है।
ट्रेलर में ये है खास
सोशल मीडिया पर फिल्म को काफी ट्रोल किया जा रहा है। यूज़र्स इसे हॉलीवुड फिल्म पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन की हू-बू-हू नकल कह रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर कुवैत और नेपाल में भी नम्बर 1 ट्रेंड कर रहा है। कनाडा में नम्बर-2 पर है।ठग्स का बजट 210 करोड़ रुपए तक बताया गया है। फिल्म की शूटिंग माल्टा, राजस्थान और थाईलैंड में हुई है।