×

डायलॉग डिलीवरी के साथ ‘पद्मावत’ का नया टीजर,सुना व देखा आपने?

suman
Published on: 20 Jan 2018 10:26 AM IST
डायलॉग डिलीवरी के साथ ‘पद्मावत’ का नया टीजर,सुना व देखा आपने?
X

मुंबईः 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘पद्मावत’ का एक टीजर सामने आया, जिसमें दीपिका पादुकोण रानी पद्ममिनी बन कर जबरदस्त डायलॉग बोल रही हैं। वहीं अब फिल्म का एक और टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर में अलाउद्दीन खिलजी बने रणवीर सिंह अपनी दमदार आवाज में गरजते हुए डायलॉग्स बोलते दिख रहे हैं। टीजर में रणवीर का जोश और जुनून दिखाई दे रहा है। वहीं उनकी डायलॉग डिलीवरी का कोई जवाब नहीं। रणवीर बोलते हैं, ‘हम खिलजियों ने साथ मिलकर एक ख्वाब देखा था कि एक दिन हमारा परचम सारे जहां में फहराएगा।’

यह पढ़ें...‘पद्मावत’: करणी सेना की धमकी- प्रसून जोशी को राजस्थान में घुसने नहीं देंगे

वहीं फिल्म के दूसरे कलाकार शाहिद कपूर राजपूती शान के साथ धैर्य दिखाते हुए बोलते नजर आते हैं। शाहिद कहते हैं, कह दीजिए अपने सुल्तान से उनकी तलवार से ज्यादा लोहा हम सूर्यवंशी मेवाडियों के सीने में है। टीजर में जंग का मैदान दिखाया जाता है जहां दोनों तरफ से सेनाएं एक दूसरे पर आक्रमण करने को तैयार होती हैं। दूसरे टीजर में रानी पद्मावती और राजा रतन सिंह का मिलन दिखाया जाता है। टीजर में घायल राजा रतन सिंह पूछते हैं कि आपका नाम क्या है, वहीं पद्ममिनी बताती हैं, ‘यहां का पत्ता-पत्ता हमारा नाम जानता है।’

यह पढ़ें...OMG: कौन है ये शख्स, जिसने प्रियंका चोपड़ा को किया खुलेआम KISS

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को पूरे देश में रिलीज़ किये जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस फिल्म का विरोध कर रहे संगठनों ने आंदोलन तेज़ कर दिया है। करणी सेना अलग अलग तरीकों से देश भर में इस फिल्म को रोकेगी और अदालत का भी दरवाज़ा खटखटाएगी।



suman

suman

Next Story