×

#Padmaavat 100 करोड़ के पार जाने को बेताब, धरा रह गया विरोध

Rishi
Published on: 28 Jan 2018 5:43 PM IST
#Padmaavat 100 करोड़ के पार जाने को बेताब, धरा रह गया विरोध
X

मुंबई : कुछ राज्यों में फिल्म न दिखाए जाने के बावजूद संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' भारत में अपने पहले सप्ताहांत तक 100 करोड़ रुपये तक पहुंचने वाली है। व्यापार विशेषज्ञों ने यह जानकारी दी है। गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी को रिलीज हुई दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म की समीक्षा मिश्रित रही थी। लेकिन 24 जनवरी को ही फिल्म की जबरदस्त कमाई का अंदाजा लग गया था।

वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के मुताबिक, 24 जनवरी फिल्म ने अग्रिम रूप से पांच करोड़ रुपये कमा लिए थे, इसके बाद 25 जनवरी को 19 करोड़ रुपये, 26 जनवरी को 32 करोड़ रुपये, 27 जनवरी को 27 करोड़ रुपये की कमाई फिल्म ने की। यानी फिल्म अबतक 83 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

ये भी देखें :‘पद्मावत’ देख बोले दीपिका के पापा- क्या यह हमारी बेटी है ?

फिल्म के इस प्रदर्शन पर रणवीर ने खुशी जाहिर की, जबकि दीपिका ने बॉक्स ऑफिस के आंकड़े को 'बिल्कुल अविश्वसनीय' बताया और शाहिद ने ट्वीट कर कहा 'बल्ले बल्ले'।

व्यापार विश्लेषज्ञों को भरोसा है कि यह फिल्म रविवार के संग्रह के साथ 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी, जो इस महान फिल्म के शुरुआती सप्ताह की शानदार कमाई कही जाएगी।

व्यापार विश्लेषक अतुल मोहन ने रविवार को ट्वीट किया, "27 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 'पद्मावत' के लिए एक बड़ा शनिवार था, जो कुल मिलाकर 83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। आज 100 करोड़ रुपये तक पहुंचने को तैयार है।"

मोहन को विश्वास है कि फिल्म के पहले सप्ताह का संग्रह 180 करोड़ रुपये से 210 करोड़ रुपये तक हो जाएगा।

अन्य व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने कहा कि 'पद्मावत' की बॉक्स-ऑफिस पर धाकड़ कमाई जारी रहेगी।

उन्होंने कहा, "शनिवार (शुक्रवार को बड़ी छुट्टी के बाद) का कारोबार असाधारण है। यह फिल्म आज आसानी से 100 करोड़ रुपये की कमाई करेगी।"



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story