×

'पद्मावत' को श्रीश्री की हरी झंडी, कहा- यह फिल्म अद्भुत है, इस पर हमें गर्व है

aman
By aman
Published on: 18 Jan 2018 11:32 AM IST
पद्मावत को श्रीश्री की हरी झंडी, कहा- यह फिल्म अद्भुत है, इस पर हमें गर्व है
X
'पद्मावत' को श्रीश्री की हरी झंडी, कहा- यह फिल्म अद्भुत है, इस पर हमें गर्व है

बेंगलुरू: देशभर फिल्म 'पद्मावत' को लेकर जो भी विरोध-प्रदर्शन हो रहे हों, लेकिन इसे आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। बताया जा रहा है कि 'आर्ट ऑफ़ लीविंग' के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर के लिए बेंगलुरू में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म देखने के बाद श्रीश्री रविशंकर ने कहा, 'यह अद्भुत है। इस पर हमें गर्व है।'

फिल्म देखने के बाद, उन्होंने कहा, 'यह रानी पद्मिनी का सम्मान है। पूरी फिल्म में ऐसी कोई बात नहीं है, जिस पर आपत्त‍ि हो। मुझे इस बात पर हैरानी है कि कुछ लोग इस फिल्म का विरोध कर रहें हैं।'

ये भी पढ़ें ...कुछ राज्यों में ‘पद्मावत’ पर प्रतिबंध के खिलाफ निर्माता शीर्ष अदालत पहुंचे

विवाद बेवजह है

श्रीश्री ने रविशंकर ने कहा, कि 'फिल्म को लेकर अब तक जो विवाद हुआ, वह बेवजह है। यह फिल्म रानी पद्म‍िनी को सच्ची श्रद्धांजलि और राजपूतों के सम्मान की गौरव गाथा पेश करती है।'

24 जनवरी को फिल्म का पेड प्रीव्यू

बता दें, कि फिल्म 'पद्मावत' के निर्माता देशभर के सिनेमाघरों में 24 जनवरी को इसका पेड प्रीव्यू रखेंगे। 'पद्मावत' के डिस्ट्रीब्यूटर्स 24 जनवरी की रात 9.30 बजे स्क्रीन होने वाले शो का भुगतान कर उसकी जगह इस फिल्म को स्क्रीन करेंगे।

ये भी पढ़ें ...‘पद्मावत’ के लिए पहले भी कर चुके हैं संजय भंसाली काम, उसपर नहीं हुआ था विवाद

फिल्म को U/A सर्टिफिकेट

गौरतलब है, कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' तीन भाषाओं तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी। सेंसर ने पांच मॉडिफिकेशन के साथ फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है। ज्ञात हो कि इस सर्टिफिकेट वाली फिल्मों को नाबालिग बच्चों को अकेले देखने की अनुमति नहीं दी जाती है।

ये भी पढ़ें ...MP, गुजरात और राजस्थान के बाद अब इस राज्य में भी बैन हुई ‘पद्मावत’



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story