×

पैडमैन का मोशन पोस्टर रिलीज, साल 2018 में होगी रिलीज

suman
Published on: 8 Dec 2017 4:50 PM IST
पैडमैन का मोशन पोस्टर रिलीज, साल 2018 में होगी रिलीज
X
पैडमैन का मोशन पोस्टर रिलीज, साल 2018 में होगी रिलीज

मुंबई: एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'पैडमैन' का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है। इस मोशन पोस्टर में अक्षय को ठीक से 'पैडमैन' बोलना नहीं आता है, तो सोनम कपूर उन्हें इसका सही उच्चारण करना सिखाती हैं। आर बाल्की के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम की रीयल लाइफ पर बेस्ड है।

यह भी पढ़ें..कविता, मट्टी का मोह: कली के रूप में जीते समय, देखा करती थी ख्वाब

जिन्हें महिलाओं की पीरियड्स के दौरान सेनेटरी नैपकिन का खर्च ने उठा पाने की समस्या पर काम करने के चलते 'पैडमेन' के नाम से जाना जाता है। अक्षय कुमार फिल्म में इन्हीं का किरदार निभा रहे हैं। पहले यह फिल्म 13 अप्रैल 2018 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये रिपब्लिक डे पर रिलीज होगी।

suman

suman

Next Story