×

अमा बन रहे होंगे इमरान PM, हमारे यहां तो घर-घर बेचते थे साबुन

Rishi
Published on: 26 July 2018 4:34 PM GMT
अमा बन रहे होंगे इमरान PM, हमारे यहां तो घर-घर बेचते थे साबुन
X

नई दिल्ली : अपने इमरान चचा पाकिस्तान में परधानमंत्री बनने वाले हैं। हम बहुत खुश हूं। वो क्या है कि अपना बच्चा जब कुछ अच्छा करता है तो खुशी होती ही है। अमा बुरा मत मान जाइए। मुद्दे की बात ये है कि अपने जो गोदरेज भाईजान हैं न उनका एक ठो साबुन आता है 'सिंथॉल'। इमरान बरसों उनका एड करते रहे हैं। मललब घर घर बेचे हैं।

ये भी देखें : Imran Khan ने कभी शरीफ को थमाई थी वर्ल्ड कप ट्रॉफी, आज छीनी गद्दी

ये उन दिनों की बात है जब हम लंगोटी में पोट्टी किया करते थे

1987 में पाकिस्तानी टीम इंडिया आई थी और चचा इमरान उस समय लेडी किलर टाइप फेमस हो चुके थे। गोदरेज को लगा कि सही मौका है। बंदे को पकड़ के एड करवा लो, लौंडे पगला जाएंगे साबुन के लिए।

ये भी देखें : तहरीक-ए–इंसाफ पार्टी बनाने जा रही ‘पाक सरकार’, जानिए कौन हैं इमरान खान

भाई साब मम्मी कसम खा के बता रहे हैं, नोट करिए! सिंथॉल साबुन के एड में इमरान जब रनअप लेते और बॉलिंग के बाद चेहरे को सिंथॉल से धोते हुए टीवी पर दिखते थे तो आंखों से ही कुछ को चरमसुख मिल जाता था। और जब इमरान कहते थे, आई यूज सिंथॉल, डू यू ? तब न बाकी का काम हो जाता था।

तो सुनिए कहने का मललब ये है कि मियां आज भले ही पीएम बन रहे हों, लेकिन हमारे यहां तो घर-घर साबुन बेचें हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story