×

सबा कमर के सलमान को 'छिछोरा' कहने के बाद एक और पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लगाया ऐसा इल्जाम

By
Published on: 3 March 2017 2:20 PM IST
सबा कमर के सलमान को छिछोरा कहने के बाद एक और पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लगाया ऐसा इल्जाम
X

salman-khan

इस्लामाबाद: एक्ट्रेस माहिरा खान और सबा कमर के बॉलीवुड और स्टार्स पर कमेंट करने के बाद एक और पाकिस्तानी एक्ट्रेस का इस लिस्ट में नाम शामिल हो गया है। जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों को लेकर एक अजीबोगरीब कमेंट किया है। कमेंट करने वाली एक्ट्रेस का नाम है रबी पीरजादा। उससे भी ज्यादा हैरान उन्होंने सलमान खान का नाम लेकर किया है।

यह भी पढ़ें- OMG: इस एक्ट्रेस ने कहा था सलमान खान को ‘छिछोरा’, बाकी स्टार्स के बारे में जो बोला, वह तो…क्या कहना है रबी पीरजादा का

लाहौर की एक प्रेस कांफ्रेंस में रबी पीरजादा ने कहा कि बॉलीवुड फिल्मों के चलते पाकिस्तानी यूथ अपने कल्चर और रीति-रिवाजों को भूलते जा रहे हैं। एक जाने-माने अखबार से रबी पीरजादा ने कहा कि 'बॉलीवुड की जितनी भी फ़िल्में हैं, वह क्राइम से जुड़ी होती हैं और उनकी वजह से क्राइम भी काफी होता है। खासकर दबंग सलमान खान की फिल्मों से। मेरा सवाल है कि आखिर इंडियन फिल्म मेकर यूथ को क्या सिखा रहे हैं? ऐसा लगता है कि वे खुद ही क्राइम को बढ़ावा दे रहे हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या कहना है रबी पीरजादा का पाकिस्तानी फिल्मों के बारे में

पाकिस्तानी एक्ट्रेस रबी पीरजादा के मुताबिक़ पाकिस्तानी सिनेमा नैतिकता को बढ़ावा देता रहा है। पाकिस्तानी सिनेमा के गोल्डन टाइम को याद करते हुए वह बोली कि 'एक टाइम था, जब पाकिस्तानी सिनेमा अपनी पीक पर था। जितनी भी फ़िल्में बनती थी, सबमें कोई न कोई नैतिक संदेश होता था। हम अपनी फिल्मों समाज को शिक्षित कर रहे थे। लेकिन बॉलीवुड फिल्मों ने सब बदलकर रख दिया।

बता दें कि सबा कमर और माहिरा खान के बाद बॉलीवुड पर कमेंट्स करने वाली रबी पीरजादा तीसरी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने एक बार फिर से सलमान खान को भी लपेटे में लिया है। हाल ही में फिल्म 'हिंदी मीडियम' से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही एक्ट्रेस सबा कमर का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह ऋतिक रोशन, इमरान हाशमी, रितेश देशमुख और सलमान खान का मजाक उड़ा रही थी। इतना ही नहीं सबा ने तो सलमान खान को 'छिछोरा' तक कह दिया था।

आगे की स्लाइड में देखिए एक्ट्रेस रबी पीरजादा की तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए एक्ट्रेस रबी पीरजादा की तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए एक्ट्रेस रबी पीरजादा की तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए एक्ट्रेस रबी पीरजादा की तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए एक्ट्रेस रबी पीरजादा की तस्वीरें



Next Story