TRENDING TAGS :
Pakistani Richest Actor: पाकिस्तान के सबसे अमीर एक्टर्स कौन है, जानिए नेटवर्थ
Pakistani Richest Actors Name: पाकिस्तान के सबसे अमीर एक्टर्स कौन है चलिए जानते हैं इनके बारे में
Richest Pakistani Actors Name (Image Credit- Social Media)
Richest Pakistani Actors: बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर के बारे में तो हर किसी को पता है कि कौन-से एक्टर और एक्ट्रेस बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में शामिल है। तो वहीं किस एक्टर की कितनी फीस है। लेकिन बॉलीवुड और हॉलीवुड के अलावा इस समय पाकिस्तानी टीवी सीरियल को लेकर भी लोगों के बीच क्रेज बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से पाकिस्तानी एक्टर और एक्ट्रेस दर्शकों के बीच काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो रहे हैं। पाकिस्तानी एक्टर और एक्ट्रेस भारतीय फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। लेकिन भारत सरकार द्वारा लिए गए फैसले की वजह से पाकिस्तानी एक्टर और एक्ट्रेस को भारतीय सिनेमा में काम करने के लिए रोक लगा दी गई थी। पाकिस्तान फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं जिन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है और अपनी एक अलग पहचान बनाई है। शान शाहि, हुमायूं सईद, माया अली, हानिया अमीर और माहिरा खान समेत कई अन्य स्टार्स इस लिस्ट में शामिल है। जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर नई ऊंचाईया हासिल की है। चलिए जानते हैं पाकिस्तान के सबसे अमीर एक्टर बारे में
पाकिस्तान के सबसे अमीर एक्टर कौन है (Pakistani Richest Actors Name)-
हुमायूं सईद नेटवर्थ (Humayun Saeed Net Worth)-
पाकिस्तान के सबसे फेमस एक्टर में से एक हुमायूं सईद जिनका जन्म 27 जुलाई 1971 में हुआ था। इन्होंने अपने करियर में कई सारी सफल फिल्में दी है। यही हुमायूं सईद पाकिस्तानी सिनेमा जगत के सबसे अमीर एक्टर में से एक है। हुमायूं सईद ना केवल एक एक्टर ही हैं अपितु उनकी खुद की अपनी प्रोडक्शन कंपनी सिक्स सिग्मा एंटरटेनमेंट भी है। जिसके बैनर तले उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण भी किया है। उन्होंने मेरे पास तुम हो, मैं हूं शाहिद फरीदी और नादानियां समेत कई टीवी शो में काम किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हुमायूं सईद की कुल नेटवर्थ 414 करोड़ रूपए के करीब है।
शान शाहिद नेटवर्थ (Shan Shahid Net Worth)-
पाकिस्तानी एक्टर शान शाहिद पाकिस्तान के सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में प्रमुख नामों में से एक हैं। उन्होंने एक अभिनेता,निर्देशक, लेखक और निर्माता के रूप में अपनी पहचान बनाई हैं। 53 साल के शान शाहिद ने 500 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनकी प्रमुख फिल्मों में खुदा के लिए, अर्थ, वार, बुलंदी, ओर 21, यलगार, कुर्सी और कानून, संगम और इश्क खुदा शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इनकी कुल नेटवर्थ 160 करोड़ रूपए के करीब है।
फवाद खान नेटवर्थ (Fawad Khan Net Worth)-
फवाद खान ने ना केवल पाकिस्तानी फिल्मों में टीवी सीरियलों में अपितु भारतीय फिल्मों में भी काम किया है। 2011 में हमसफर में शानदार अभिनय करने के बाद फवाद खान ने फैंस के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। बता दे कि इस बहुमुखी अभिनेता ने 2007 में फिल्म खुदा के लिए और 2010 में अपनी पहली टीवी सीरीज दास्तान से अपने सफर की शुरूआत की थी। उन्होंने 2014 में खूबसूरत से बॉलीवुड में डेब्यू किया और तब से लगातार विभिन्न प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। फवाद खान का कुल नेटवर्थ 47 करोड़ रूपए के करीब है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फवाद खान प्रति सीरीज 20 लाख रुपये और प्रति एपिसोड 3 लाख रुपये लेते हैं। कमर्शियल वेंचर्स के लिए उनकी फीस 15-30 लाख रुपये के बीच चार्ज करते हैं।
हमजा अली अब्बासी नेटवर्थ (Hamza Ali Abbasi Net Worth)-
पाकिस्तानी मॉडल, अभिनेता और निर्देशक हमजा अली अब्बासी ने 2006 में अपनी श्रृंखला, डैली इन द डार्क के साथ टीवी उद्योग में प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने 2010 में बिलाल लशारी द्वारा निर्देशित लघु फिल्म द ग्लोरियल रिजॉल्व में अभिनय किया। 2013 में, उन्होंने दो उल्लेखनीय फिल्मों मैं हूं शाहिद अफरीदी और वार में अभिनय किया है।
हालांकि हमजा को जवानी फिर नहीं आनी, अलिफ, मन मयाल, प्यारे अफजल और परवाज है जुनून जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभिनेताओं को प्रति दृश्य 5 लाख रूपए की फीस मिलती है। तो वहीं उनकी कुल नेटवर्थ 5 मिलियन के करीब है।
इमरान अब्बास नेटवर्थ (Imran Abbas Net Worth)-
इमरान अब्बास ने 2013 में रोमांटिक फिल्म अंजुमन से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने क्रिएचर 3डी और जानिसार जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। इसके बाद इमरान ने पिया के घर जाना है, मेरी जात जरा-ए-बेनिसान, तुम कौन पिया और कोई चांद रख जैसे लोकप्रिय टीवी नाटकों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी फीस प्रति सीन 10 लाख रूपए तक है। यदि इमरान अब्बास की कुल नेटवर्थ 16 करोड़ रूपए के करीब है।
अहसान खान नेटवर्थ (Ahsan Khan Net Worth)-
पाकिस्तान के जाने-माने अभिनेता और होस्ट अहसान खान ने 1998 में अपने अभिनय करियर की शुरूआत की है। वह निकाह, दिल मेरा धरकन तेरी, बिल्ली, लव इन हांगकांग, इश्क खुदा और घर कब आओ गे सहित विभिन्न फिल्मों में दिखाई दिए हैं। इसके बाद, उन्होंने टेलीविजन ड्रामा की ओर रूख किया, जिसमें मौसम, उदारी, प्रीत ना करियो कोई, माता-ए-जान है तू और मेरे कातिल मेरे दिलदार जैसी लोकप्रिय सीरीज में अभिनय किया। कई स्त्रोतों के अनुसार, अहसान की प्रति एपिसोड फील लगभग 3 लाख रूपए होने का अनुमान है। इनकी कुल नेटवर्थ 200 मिलियन के करीब है।
फिरोज खान नेटवर्थ (Feroze Khan Net Worth)-
पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान जोकि काफी ज्यादा पॉपुलर हैं इन्होंने कई सारे फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है। तो वहीं फिरोज खान का नाम पाकिस्तान के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है। यदि हम फिरोज खान की कुल नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल नेटवर्थ 74 करोड़ रूपए के करीब है।
फरहान सईद नेटवर्थ (Farhan Saeed Net Worth)-
फरहान सईद जिन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस उर्वा से शादी की है। फरहान सईद पाकिस्तानी एक्टर, सिंगर और बिजनेस मैन हैं। इन्होंने मेरे हमसफर, सुनो चंदा, प्रेम गली समेत कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया है। ये पाकिस्तान में कैफे रॉक रेस्तरों के मालिक भी हैं। फरहान सईद उर्दू और पंजाबी में गाते हैं। यदि इनके कुल नेटवर्थ की बात करें तो इनकी कुल नेटवर्थ 15 करोड़ रूपए के करीब है।
दानिश तैमूर नेटवर्थ (Danish Taimoor Net Worth)-
पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर जिन्होंने 2006 में दिल दिया दहलीज टीवी ड्रामा से अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने दीवानगी, मासी और मलिका, मनचले, केमिस्ट्री, अब देख खुदा क्या करता है, कोई जाने ना और लम्हा लम्हा जिंदगी जैसे कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है। दानिश ने विभिन्न टेलीफिल्मों और फिल्मों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी प्रति एपिसोड की फीस करीब 50 हजार रुपये है से 1 लाख रूपये के करीब है। तो वहीं दानिश तैमूर की कुल नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर है।