TRENDING TAGS :
Pakistani Richest Actress: पाकिस्तान की सबसे अमीर एक्ट्रेस कौन है, जानिए नेटवर्थ
Richest Pakistani Actoresses: पाकिस्तान की सबसे ज्यादा अमीर एक्ट्रेस कौन-सी है, जानिए इनके नेटवर्थ
Pakistani Richest Actresses Name (Image Credit- Social Media)
Pakistani Richest Actress 2025: बॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध और अमीर एक्ट्रेसेस के बारे में तो हर किसी को पता होगा। लेकिन क्या आपको पाकिस्तान की सबसे अमीर एक्ट्रेस के बारे में पता है। जिन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर ना केवल पाकिस्तानी फैंस ही अपितु भारत में भी उनको पसंद करने वालों की तदाद कम नहीं है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस और एक्टर भले ही भारत में अब काम ना करते हो लेकिन उनकी रिलीज हुई फिल्में और टीवी सीरियल ऑनलाइन आज भी दर्शकों द्वारा पसंद किया जाता है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस मवारा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम जिसने री-रिलीज के बाद इतिहास रच दिया है। तो वहीं हानिया अमीर भले ही भारतीय फिल्मों में काम ना किया हो लेकिन दर्शक उनके पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स, फिल्मों और उनकी क्यूटनेस के मुराद है। चलिए जानते हैं पाकिस्तान की उन हीरोईनों के बारे में जिन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर करोड़ो की संपत्ति अर्जित कर ली है और बन गई हैं पाकिस्तान की सबसे अमीर एक्ट्रेस
पाकिस्तान की सबसे अमीर एक्ट्रेस कौन है (Pakistani Richest Actresses Name)-
माया अली नेटवर्थ ( Pakistani Actress Maya Ali Net Worth)-
पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस माया अली जिन्होंने कई सारी फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है। उनकी एक्टिंग और खूबरती की मुराद ना केवल पाकिस्तानी जनता ही अपितु भारतीय लोग भी इनको काफी पसंद करते हैं। 27 जुलाई 1989 को लाहौर में जन्मी पाकिस्तानी एक्ट्रेस माया अली जिनका पूरा नाम मरयम तनवीर अली है। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 2012 में टीवी सीरियल दू ए शाहवर से की थी। तो वहीं उनकी पहली फिल्म 2018 में आई थी। जिसका नाम टीफा इन ट्रबल था। इसके बाद माया अली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक बेहतरीन टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर करोड़ो की संपत्ति अर्जित की है। यदि हम माया अली की कुल नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल नेटवर्थ 120 करोड़ रूपए के करीब है।
आयजा खान नेटवर्थ (Pakistani Actress Ayeza Khan Net Worth)-
पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयजा खान जिन्होंने पाकिस्तान के कई सारे टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है। इनका वास्तविक नाम किंजा खान है। जिनका जन्म 25 जनवरी 1991 में कराची पाकिस्तान में हुआ था। इन्होंने 2014 में पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर संग विवाह कर लिया। जिनसे उनकी एक बेटी भी है। आयजा खान ने अपने करियर की शुरूआत 2009 में टीवी सीरियल तुम जो मिले से की थी। इसके बाद इन्होंने एक के बाद एक कई सुपरहिट टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आयजा खान प्रति एपिसोड के 50 हजार से 1 लाख रूपए तक चार्ज करती हैं। इनकी यदि हम नेटवर्थ की बात करें तो आयजा खान की कुल नेटवर्थ 70 से 80 करोड़ रूपए के करीब है।
माहिरा खान नेटवर्थ (Pakistani Actress Mahira Khan Net Worth)-
माहिरा खान जोकि एक प्रसिद्ध पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं। इन्होंने बॉलीवुड के सबसे फेमस सुपरस्टार किंग खान यानि शाहरूख खान (Shahrukh Khan) के साथ उनकी फिल्म रईस में बतौर एक्ट्रेस काम किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके लिए शाहरूख खान के साथ काम करना किसी सपने से कम नहीं था। यहाँ तक की उनके परिवार वालों को भी यकीन नहीं था कि वो शाहरूख खान के साथ फिल्म करने जा रही हैं। और बाद में वो तब सुर्खियों में आई जब उनको रणवीर कपूर के साथ दुबई में स्मोक करते हुए स्पॉट किया गया था। बॉलीवुड में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के रोक हो जाने के बाद माहिरा खान ने भारतीय फिल्मों में तो नहीं बल्कि पाकिस्तान में कई सुपरहिट फिल्में और टीवी सीरियल में काम किया है। इन्होंने अपने करियर की शुरूआत 2006 में एमटीवी के शो मोस्ट वांटेड से डेब्यू किया था। तो वहीं मायरा खान की पहली फिल्म बोल थी। जोकि 2011 में रिलीज हुई थी। इन्होंने दो निकाह किया है इनके पहले पति का नाम अली अस्कारी है जिनसे उन्होंने 2007 में निकाह किया था और 2015 में उनसे तलाक हो गया। इसके बाद 2023 में माहिरा खान ने सलीम करीम से किया है जोकि एक बिजनेसमैन हैं। यदि माहिरा खान के नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल नेटवर्थ 58 करोड़ रूपए के करीब है।
साजल अली नेटवर्थ (Pakistani Actress Sajal Aly Net Worth)-
पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल साजल अली जिन्होंने ना केवल पाकिस्तानी टीवी सीरियल, फिल्मों और वेब-सीरीज में ही काम किया है। अपितु इन्होंने भारतीय फिल्म मॉम में 2017 में काम किया था। 17 जनवरी 1994 में लाहौर पाकिस्तान में जन्मी साजल अली ने अपने करियर की शुरूआत 2009 में टीवी सीरियल नादानियाँ से किया था। इसके बाद इन्होंने पाकिस्तानी सिनेमा लॉलीवुड में 2016 में अपनी पहली फिल्म जिंदगी कितनी हसीन है से डेब्यू किया था। साजल अली ने 14 मार्च 2020 में आहद राजा मीर संग विवाह कर लिया। जोकि एक एक्टर और सिंगर हैं। यदि हम साजल अली की संपत्ति की बात करें तो उनकी कुल नेटवर्थ 50 से 60 करोड़ के बीच है।
महविश हयात नेटवर्थ (Pakistanti Actress Mehwish Hayat Net Worth)-
पाकिस्तानी एक्ट्रेस महविश हयात ने कई सारे टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है। 6 जनवरी 1988 में कराची पाकिस्तान में जन्मी महविश हयात ने अपने करियर की शुरूआत 2009 में शार्ट फिल्म इंशाअल्लाह से किया था। 2009 में ही इन्होंने मासी और मलका मूवी में काम किया था। इसके अलावा इन्होंन कई सारे फिल्मों, टीवी सीरियल और वेब-सीरीज में काम किया है। महविश हयात ने अभी तक निकाह नहीं किया है। यदि हम महविश हयात के नेटवर्थ की बात करें तो इनकी कुल संपत्ति 50 करोड़ रूपए के करीब है।
हानिया आमिर नेटवर्थ (Pakistani Actress Hania Aamir Net Worth)-
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया अमीर जिनका जन्म 12 फरवरी 1997 में हुआ था। इन्होंने बहुत-ही कम उम्र में प्रसिद्धी हासिल की थी। इन्होंने 2016 में पाकिस्तानी फिल्म जानम से अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद इन्होंने 2017 में टीवी सीरियल तीतली में काम किया था। इनकी फिल्में और टीवी सीरियल्स ना केवल पाकिस्तानी फैंस ही अपितु भारतीय सिनेमा से जुड़े लोग काफी पसंद करते हैं। ये अपनी खूबसूरती की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस समय हानिया आमिर भारतीय सिंगर और रैपर बादशाह संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में हैं। दोनों दुबई में कई सारे इवेंट पर साथ में नजर आ चुके हैं। यदि हम हानिया आमीर के कुल नेटवर्थ की बात करें तो हानिया आमिर की कुल संपत्ति 40 सो 50 करोड़ के बीच है।