×

Palak Tiwari और सैफ अली खान के बेटे Ibrahim Ali Khan में से कौन ज्यादा अमीर है बताया रिश्ते का सच

Palak Tiwari Ibrahim Ali Khan Net Worth: श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी कर ही हैं सैफ अली खान के लाडले में से कौन ज्यादा अमीर है

Shikha Tiwari
Published on: 16 Nov 2024 10:10 AM IST
Ibrahim Ali Khan Palak Tiwari Net Worth
X

Palak Tiwari Ibrahim Ali Khan Net Worth 

Palak Tiwari Ibrahim Ali Khan Net Worth: श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। पलक तिवारी की सोशल मीडिया पर मालदीव से कई सारी बोल्ड तस्वीरें हालहि में वायरल हुई थी। जिसे उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया था। तो वहीं अब जाकर सैफ अली खान के लाडले Ibrahim Ali Khan की भी उसी जगह की तस्वीरें सोशल मीडिया (Palak Tiwari Instagram) पर वायरल हो रही हैं। लगातार मीडिया में इन दोनों के रिश्ते को लेकर बाते होती रहती थी, अब जाकर इनके रिलेशनशिप की खबरों और ज्यादा सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं। जिसपर पलक तिवारी ने चुप्पी तोड़ते हुए अपने और इब्राहिम अली के रिश्ते की सच्चाई को बताया हैं। चलिए जानते हैं पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान में से किसके पास कितनी संपत्ति है।

पलक तिवारी और इब्राहिम अली कितने अमीर हैं ( Palak Tiwari And Ibrahim Ali Khan Net Worth)-

पलक तिवारी नेटवर्थ (Palak Tiwari Net Worth)-

पलक तिवारी जोकि श्वेता तिवारी की बेटी हैं। इनका जन्म 8 अक्टूबर 2000 (Palak Tiwari Date Of Birth) में हुआ था। इस समय पलक तिवारी की उम्र 24 वर्ष हैं और उन्होंने इस साल अपना जन्मदिन मालदीव में सेलिब्रेट किया है। पलक तिवारी ने ग्रेजुशन किया हुआ है। इसके साथ ही पलक तिवारी बॉलीवुड फिल्मों (Palak Tiwari Movies) में भी नजर आ चुकी हैं। पलक तिवारी ने Quckie Movie से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा वो Salman Khan के साथ किसी का भाई किसी की जान फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं। पलक तिवारी ना केवल फिल्मों में ही अपितु म्यूजिक एलबम में भी काम चुकी हैं।

पलक तिवारी के यदि हम रिलेशनशिप की बात करें तो पलक तिवारी का नाम वेदांग रैना के साथ जुड़ चुका है जो इस समय श्रीदेवी की लाडली खुशी कपूर को डेट कर रहे हैं। तो वहीं इन पलक तिवारी का नाम सैफ अली खान के बेटे Ibrahim Ali Khan के साथ जुड़ रहा है। जिसपर पलक तिवारी ने बताया कि वो और मैं एक अच्छे दोस्त हैं हम बस पब्लिक प्लेस या सोशल गैदरिंग में साथ में मिलते हैं। मुझे उनकी कंपनी पंसद है। पलक तिवारी के यदि हम नेटवर्थ की बात करें तो पलक तिवारी के पास कुल 10 करोड़ रूपए (Palak Tiwari Net Worth In Rupees) तक की संपत्ति है।

इब्राहिम अली खान नेटवर्थ (Ibrahim Ali Khan Net Worth)-

इब्राहिम अली खान सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे हैं। इब्राहिम अली खान पटौदी का जन्म अक्टूबर 2001 (Ibrahim Ali Khan Date Of Birth) में हुआ था। 23 साल के इब्राहिम अली खान काफी सादगी भरी लाइफ जीते हैं। इनको फुटबाल खेलना और क्रिकेट खेलना पसंद हैं। इस समय इब्राहिम अली खान का नाम श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी से जुड़ रहा है। 2008 में इब्राहिम अली खान ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टशन मूवी (Ibrahim Ali Khan Movies) में काम किया था। इब्राहिम अली खान के यदि हम कुल संपत्ति की बात करें तो पटौदी खानदान के वारिस होने के कारण ये करोड़ो के मालिक हैं। इब्राहिम अली खान की कुल नेटवर्थ 5000 करोड़ रूपए (Ibrahim Ali Khan Net Worth In Rupees) के करीब है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story