×

ताज महोत्सव:दूसरी शाम पलाश के नाम, धूम पिचक धूम गाकर लोगों को झुमाया

Admin
Published on: 20 Feb 2016 6:27 AM GMT
ताज महोत्सव:दूसरी शाम पलाश के नाम, धूम पिचक धूम गाकर लोगों को झुमाया
X

आगरा: सिल्वर जुबली महोत्सव की दूसरी रंगारंग शाम की जान बने रॉकस्टार पलाश सेन। महोत्सव में रॉक बैंड जैसे ही मंच पर आएं दर्शक के साथ पूरा शिल्पग्राम झूम उठा। दर्शकों की कुर्सियों पर डांस करते हुए रॉक सिंगर पलाश मंच पर पहुंचे। लोगों को देश भक्ति का संदेश देते हुए महोत्सव का आगाज किया।

पलाश का जादू

यूफोरिया बैंड के पलाश का जादू ने जैसे पहली धुन "अपनी ये धरती अपना ये जहां रोक सको तो रोक लो " गायी तो परिसर दर्शकों की तालियों से पूरा माहौल गुंज उठा और फिर शुरू मस्ती और धमाल का सिलसिला। जब रॉक बैंड के बेताज बादशाह ने धुनों का जादू बिखेरा तो लोग झूमने-नाचने पर विवश हो गए। फिर उन्होंने ने जैसे ही "तू है मेरी मैं हूं तेरा आगे जाने राम क्या होगा " और धूम पिचक जैसे गाने गाए तो हर तरफ मस्ती का माहौल छा गए। दर्शक उनके गानों पर इस सराबोर हुए कि बस होश रहा ना ठिकाना हर तरफ रहा पलाश का गाना।

नीचे स्लाइड्स में देखिए पलाश के गानों पर नाचते गाते लोग...

[su_slider source="media: 10332,10333,10334,10335" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]

Admin

Admin

Next Story