TRENDING TAGS :
Panchayat 4 Release Date: जानिए कब आएगी पंचायत 4, शुरू हुई शूटिंग
Panchayat 4 Shooting Start: पंचायत सीरीज को पसंद करने वालों दर्शकों के लिए चौथे सीजन को लेकर शानदार अपडेट मिली है, चलिए बताते हैं।
Panchayat 4 Shooting Start (Photo- Social Media)
Panchayat 4 Shooting Start: अमेजन प्राइम की सबसे चर्चित और सबसे अधिक पसंद की जाने वाली वेब सीरीज "पंचायत" के अगले सीजन को लेकर एक ऐसी दिलचस्प खबर सामने आई है, जिसे सुन फैंस खुशी से झूम उठेंगे। पंचायत सीरीज का अब तक तीन सीजन आ चुका है और तीनों ही सीजनों को धमाकेदार प्रतिक्रिया मिली है, वहीं अब पंचायत सीरीज को पसंद करने वालों दर्शकों के लिए चौथे सीजन को लेकर शानदार अपडेट मिली है, चलिए बताते हैं।
पंचायत 4 की शूटिंग शुरू (Panchayat 4 Shooting Start)
अमेजन प्राइम की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली वेब सीरीज पंचायत अपने नए सीजन यानी कि चौथे सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। चौथे सीजन से जुड़ी नई अपडेट सामने आ चुकी है। दरअसल प्राइम वीडियो के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर "Panchayat 4" की शूटिंग के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की गई और साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि "पंचायत 4" की शूटिंग शुरू कर दी गई है।
अमेजन प्राइम के सोशल मीडिया हैंडल पर पूरी 15 तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें पंचायत 4 के सीजन की झलक देखने को मिल रही है। बता दें कि पंचायत 3 की कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग मोड़ पर खत्म हुई है, इस वजह से दर्शक पंचायत के चौथे सीजन के लिए और अधिक एक्साइटेड हैं।
पंचायत 4 के लिए दर्शक हुए उत्साहित (Panchayat 4 First Look Out)
पंचायत 4 के सेट की शूटिंग की तस्वीरें देख फैंस अपनी उत्सुकता जाहिर करने में जुट चुके हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "फुलेरा में वापस आने की खुशी की बात कुछ और ही है।" दूसरे ने लिखा, "अब मिली कलेजे में ठंडक।" तीसरे ने लिखा, "फाइनली खुशखबरी आ ही गई।" चौथे ने लिखा, "अब हमसे और इंतजार नहीं हो रहा है।" इसी तरह और भी दर्शक कमेंट कर उत्साहित हो उठे हैं।
कब रिलीज होगी पंचायत 4 (Panchayat 4 Release Date)
पंचायत 4 की कहानी के साथ ही सभी कलाकारों की एक्टिंग की भी खूब तारीफ की जाती है। बता दें कि इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, रघुबीर यादव, पंकज झा, दुर्गेश कुमार और फैजल मलिक जैसे शानदार कलाकार हैं। इस सीजन में कुछ नए चेहरे भी दिखाई दे सकते हैं। दीपक कुमार मिश्रा सीरीज को निर्देशित कर रहें हैं, अब तक मेकर्स द्वारा रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है, 29 अक्टूबर से शूटिंग शुरू की गई है तो जाहिर है कि सीरीज के रिलीज होने में अभी काफी वक्त है, फिर भी यह सीरियल अगले साल मिड तक रिलीज हो सकती है।