TRENDING TAGS :
Panchayat Season 3 Update : पंचायत 3 की ये एक्ट्रेस शादी से पहले बनी माँ
Panchayat Season 3 Update: पंचायत सीजन 3 सबसे फेमस वेब-सीरीज है लेकिन क्या आपको पता है इस वेब-सीरीज की मुख्य किरदार शादी से पहले माँ बन चुकी है.
Panchayat Season 3: पंचायत अमेजॉन प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वेब-सीरीज में से एक है। पंचायत के पहले व दूसरे सीजन की सफलता के बाद दर्शको को Panchayat Season 3 का बेसब्री से इंतजार है यदि आप भी उन दर्शकों में से एक हैं, जिनको पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3) का बेसब्री से इंतजार है तो आपको बता दे कि अभी तो आपको पंचायत 3 के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। पंचायत सीजन 3 की शूटिंग भले ही पूरी हो चुकी हो लेकिन मेकर्स अभी भी कास्टिंग का काम कर रहे है। आज हम आपको पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3 Cast) की मुख्य किरदार के बारे में बताने जा रहे है। जिनकी लाइफ काफी कंट्रोर्वर्सी से भरी रही है क्योकि शादी से पहले ही वो एक बेटी की माँ बन गई थी। और बाद में जाकर उन्होंने दूसरी शादी की, चलिए आज आपको इनके बारे में बताते हैं।
पंचायत सीजन 3 अपडेट (Panchayat Season 3 Update)-
पंचायत 3 नीना गुप्ता शादी से पहले बनी माँ (Panchayat 3 Neena Gupta)-
पंचायत वेबसीरीज (Panchayat Neena Gupta) में फुलेरा गाँव की प्रधान की भूमिका निभा रही एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta Instagram) की पर्सनल लाइफ काफी कंट्रोवर्सी से भरी है। बता दे कि नीना गुप्ता व वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम कैप्टन विवियन रिचर्ड (Sir Vivian Richards) की लव स्टोरी (Neena Gupta Sir Vivian Richards Love Story) काफी प्रसिद्ध थी। दोनो की लव स्टोरी का अंत 1980 में हो गया था। मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि नीना (Neena Gupta) की मुलाकात विवियन से मुंबई में एक पार्टी में हुई थी और भले ही दोनों के बीच ज्यादा समानता नहीं थी लेकिन इसके बाद भी दोनो एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए।
नीना गुप्ता शादी से पहले बनी माँ (Neena Gupta Daughter Masaba Gupta)-
वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम कैप्टन विवियन रिचर्ड (Sir Vivian Richards) एक मैच के दौरान भारत आए थे। जहाँ उनकी मुलाकात नीना गुप्ता से हुई लेकिन वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम कैप्टन विवियन (Sir Vivian Richards) पहले से ही शादीशुदा थे। जिसकी वजह से दोनो की शादी होना मुश्किल था। लेकिन दोनो का प्यार इस मुकाम पर पहुँच गया कि शादी से पहले ही नीना गुप्ता (Neena Gupta) माँ बन गई। उस समय किसी एक्ट्रेस के लिए भी शादी से पहले माँ बनना आम बात नहीं था। लेकिन इसके बावजूद भी नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने समाज के ताने सुनते हुए अपनी बेटी मसाबा गुप्ता को जन्म दिया। नीना ने अकेले ही मसाबा का पालन-पोषण किया और आज मसाबा (Masaba Gupta) बॉलीवुड की फेमस फैशन डिजाइनर में से एक है।
नीना गुप्ता ने की दूसरी शादी (Neena Gupta Husband)-
नीना गुप्ता ने 2008 में विवेक (Neena Gupta Husband) से शादी कर ली और पिछले साल नेटफ्लिक्स सीरीज़ मसाबा मसाबा (Masaba Masaba) का प्रचार कर रही थीं। यह जीवनी नाटक मसाबा गुप्ता के जीवन पर आधारित है जिसमें नीना भी हैं। उस समय बताया कि दोनो ने शादी से पहले 8-10 साल एक-दूसरे को डेट किया। और आज दोनों साथ में काफी खुश हैं।