TRENDING TAGS :
Panchayat Web Series के दमाद जी ने की शादी, जानिए कौन हैं Aasif Khan की वाइफ
Panchayat Season 3 Aasif Khan Wife: पंचायत वेब-सीरीज से लाइमलाइट बटोरने वाले आसिफ खान ने की अपनी गर्लफ्रेंड संग शादी जानिए कौन हैं उनकी पत्नी
Panchayat Web Series Aasif Khan Wedding: पंचायत वेब-सीरीज से घर-घर में दमाद जी यानि गणेश के नाम से प्रसिद्ध होने वाले एक्टर आसिफ खान ने फैंस को गुड न्यूज दी है। पंचायत वेब-सीरीज में तो वो फुलेरा गांव के दमाद बने थे। लेकिन अब वो रियल लाइफ में भी दमाद बन गए हैं। बता दे कि आसिफ खान ने अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड संग विवाह कर लिया है। आसिफ खान काफी लंबे समय से निकाह को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। अब जाकर फाइनली 10 दिसंबर 2024 को आसिफ खान (Aasif Khan) ने निकाह कर लिया है। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
पंचायत वेब-सीरीज आसिफ खान की पत्नी कौन हैं (Panchayat Web Series Aasif Khan Wife)-
पंचायत वेब-सीरीज में गणेश का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। आसिफ खान (Asif Khan) ने गुरूवार को अपने फैंस को खुशखबरी दी कि उन्होंने अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड से निकाह कर लिया है। आसिफ खान की पत्नी का नाम जेबा (Aaisf Khan Wife) है। जेबा और आसिफ एक-दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे।
Aasif Khan ने निकाह की तस्वीरें इंस्टाग्राम (Asif Khan Instagram) पर शेयर करते हुए लिखा-कुबूल है, 10.12.2024, पहली तस्वीर में नवविवाहित जोड़े हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक होने की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है। वहीं, दूसरी तस्वीर जेबा आसिफ के सीने से लगी हुई मुस्कुराती दिख रही हैं। तीसरी तस्वीर में आसिफ अपनी बेगम के माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं।
आसिफ खान (Aasif Khan) ने सफेद रंग की शेरवानी पहनी है तो वहीं जेबा ने पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ है। इन तस्वीरों को शेयर करने के बाद फैंस और आसिफ खान के दोस्तों ने बधाई दी है। तो वहीं इन वेब-सीरीज पर Panchayat Web Series के डायलॉग को भी यूजर्स ने कमेंट किया है।