×

Panchayat Season 4 Story: पंचायत सीजन 4 की कहानी रिलीज से पहले ही हुई लीक

Panchayat Season 4 Story In Hindi: पंचायत सीजन 3 का अंत हो चुका है, जो कि अपने पीछे कई सारे सवाल छोड़ गई है, जिसका जवाब पंचायत सीजन 4 में मिलेगा, जानिए कहानी

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 1 Jun 2024 4:50 PM GMT (Updated on: 5 Jun 2024 1:18 PM GMT)
Panchayat Season 4 Story Update
X

Panchayat Season 4 Story  

Panchayat Season 4 Update: पंचायत सीजन 3 का लंबे समय से इंतजार कर रहे दर्शकों का आज इंतजार खत्म हो चुका है। बता दे कि पंचायत सीजन 3 आज Amazon Prime Video पर रिलीज कर दी गई है। और पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3) को काफी अच्छी रेटिंग मिली हैं। तो वहीं दर्शकों को भी पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3) काफी ज्यादा पसंद आई है। क्योंकि पंचायत सीजन 3 को मेकर्स ने पहले दोनों सीजनों के तुलना में और भी ज्यादा बेहतरीन बनाने की कोशिश की है। पंचायत सीजन 3 में कॉमेडी, एक्शन, राजनीति और दबंगई हर एक चीज देखने को मिली है। लेकिन यदि आप सोच रहे हैं कि पंचायत सीजन सीरीज का अंत Panchayat Season 3 के बाद हो जाएगा। तो आप गलत सोच रहे हैं क्योकि मेकर्स पंचायत सीजन 3 के बाद पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4) भी लेकर आ रहे हैं। चलिए जानते हैं क्या नया देखने को मिलने वाला है, पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4) में

पंचायत सीजन 4 अपडेट (Panchayat Season 4 Update)-

पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3) को यदि आप पंचायत वेब-सीरीज का अंत समझ रहे हैं। तो हम आपको बता दे कि पंचायत सीजन 3 के मेकर्स पंचायत सीजन 3 के बाद पंचायत सीजन 4 पर भी काम कर रहे हैं। पंचायत वेब सीरीज के निर्देशक दीपक मिश्रा ने अपने द्वारा दिए एक इंटरव्यू में बताया कि पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4) की स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है। तीसरा सीजन अब खत्म हो चुका है। और हमने चौथे सीजन पर काम करना शुरू कर दिया है। हमने इस शो के तीन से चार एपिसोड लिखकर तैयार कर लिया है। पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4) तक के लिए हमारे आइडियाज क्लियर हैं। पंचायत के डायरेक्टर का कहना है कि वह इस सीरीज के कुल पांच पार् लाने वाले हैं। पहला पार्ट 2020 में कोरोना के टाइम पर आया था। वहीं दूसरा पार्ट 2023 में रिलीज हुआ था।

कब रिलीज होगा पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4 Release Date)-

पंचयात सीजन 4 (Panchayat Season 4) को लेकर पंचायत वेब-सीरीज के निर्देशक ने जबसे अपने द्वारा इंटव्यू में घोषणा की है। तबसे दर्शकों को पंचायत सीजन 4 के रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार है। बता दे कि पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4) की अभी सिर्फ स्क्रिप्ट लिखी गई है। पंचायत सीजन 4 कब रिलीज होगा, इसपर निर्देशक ने किसी प्रकार की जानकारी नहींं साझा की है। लेकिन इतना कह सकते हैं कि पंचायत सीजन 4 अगले साल यानि 2025 तक फ्लोर पर आ सकती है। और 2026 तक Amazon Prime Video पर रिलीज की जा सकती है।

पंचायत सीजन 4 की कहानी क्या हैं? (Panchayat Season 4 Story In Hindi)-

पंचायत सीजन 3 के बाद पंचायत सीजन 4 रिलीज किया जाएगा। जैसे ही पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4) के बारे में अनॉउंसमेंट किया गया है। उस समय से ही दर्शक जानना चाहते हैं कि पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4) की कहानी क्या होगी। तो चलिए हम आपको बता दे कि पंचायत सीजन 4 की कहानी लगभग पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3) के अंत से ही पता चल गई। जैसा कि पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3) के अंत में दिखाया गया है, कि कैसे सचिव जी यानि अभिषेक कुमार अपनी एमबीए की परीक्षा देने बनारस जाते हैं। तभी कहीं से अज्ञात गुंडे अचानक से आते हैं और प्रधान जी, प्रहलाद और विकास सचिव जी पर हमला कर देते हैं। जैसे-तैसे करके प्रधान जी, प्रहलाद और विकास सचिव जी को बस पर बैठा देते हैं।

लेकिन उसके बाद वो गुंडे प्रधान जी को गोली मार देते हैं। जिसके बाद डायरेक्ट प्रधान जी व अन्य लोग हॉस्पिटल में नजर आते हैं। जहाँ प्रधान जी पर गोली चलाने का सबका शक विधायक पर जाता है। विधायक और भूषण अपने साथियों के साथ प्रधान जी से मिलने आते हैं। जिसके बाद भूषण व विधायक कहतें है कि प्रधान ने खुद को ही गोली मरवा लिया होगा क्योंकि चुनाव आने वाले हैं। जिसके बाद सचिव जी यानि अभिषेक कुमार भूषण को थप्पड़ मार देते हैं। जिसके बाद दोनो गुटो में लड़ाई हो जाती है। और मामला पुलिस स्टेशन तक पहुँच जाता हैं।

तो वहीं दूसरी तरफ एसडीएम साहिबा फुलेरा गाँव के चुनाव का ऐलान करती हैं। जिसके बाद पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3) वहीं खत्म हो जाती है। अब पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4) में इसके आगे की कहानी दिखाई जाएगी। कि कौन इस बार फुलेरा गाँव का प्रधान बनेगा और कैसे सचिव जी व उनके दोस्त पुलिस स्टेशन से बाहर आएंगे। और एक बार फिर से विधायक, भूषण व सचिव जी की लड़ाई कौन-सा नया मोड़ लेगी। इसके अलावा क्या सचिव जी एमबीए की परीक्षा पास कर पाएंगे। सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी कौन-सा नया मोड़ लेगी और भी अन्य सवालों का जवाब Panchayat Season 4 में मिलेगा।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Bollywood Content Writer

Bollywood Content Writer

Next Story