×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Main Atal Hoon: 'मैं अटल हूं' फिल्म की टीम पहुंचीं लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, देखें तस्वीरें

Bollywood Upcoming Film Main Atal Hoon: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दोनों बायोपिक बनाने का चलन जोरों शोरों से है, और अब दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन पर भी फिल्म बनाई जा रही है।

Shivani Tiwari
Published on: 8 Jun 2023 7:46 PM IST
Main Atal Hoon: मैं अटल हूं फिल्म की टीम पहुंचीं लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, देखें तस्वीरें
X
Main Atal Hoon (Photo- Social Media)
Bollywood Upcoming Film Main Atal Hoon: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दोनों बायोपिक बनाने का चलन जोरों शोरों से है, और अब दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन पर भी फिल्म बनाई जा रही है। अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन पर बन रही फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग लखनऊ में की जा रही है, अब जब फिल्म की पूरी टीम लखनऊ में है तो ऐसे में टीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की, जिसकी फोटो भी सामने आ चुकी है।

फिल्म की टीम ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

'मैं अटल हूं' की शूटिंग इस दिनों लखनऊ में की जा रही है, यहां फिल्म का दूसरा शेड्यूल फिल्माया जा रहा है। अब जब फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हो रही थी, तो इसी का फायदा उठाते हुए टीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर ली। आदित्यनाथ से मिलने फिल्म निर्देशक रवि जाधव, फिल्म निर्माता विनोद भानुशाली और फिल्म एक्टर पंकज त्रिपाठी पहुंचें थे। सामने आई फोटो में तीनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पोज देते नजर आ रहें हैं।

पंकज त्रिपाठी ने लखनऊ में शूटिंग करने की दी थी जानकारी

बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहद ही टैलेंटेड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी कि फिल्म की शूटिंग लखनऊ में की जा रही है। उन्होंने शूटिंग के सेट से ही अपनी तस्वीर शेयर की थी, इस फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा था, "अटल जी और लखनऊ का बड़ा मशहूर है किस्सा, अब बनेगा उनकी जीवनी का हिस्सा। मैं अटल हूं की शूटिंग लखनऊ में शुरू कर दी गई है।"

पंकज त्रिपाठी का फर्स्ट लुक आ चुका सामने

बताते चलें कि"मैं अटल हूं" फिल्म में पंकज त्रिपाठी अटल बिहारी बाजपेई का किरदार निभा रहें हैं। कुछ समय पहले ही उनका फर्स्ट लुक रिवील किया गया था, जिसमें वह हुबहू अटल बिहारी जी की तरह नजर आ रहें थे। पोस्टर को दर्शकों द्वारा जमकर प्रशंसा मिली थी। रिपोर्ट्स की मानें तो लखनऊ में 16 दिनों तक फिल्म की शूटिंग की जाएगी। वहीं इस अपकमिंग फिल्म का डायरेक्शन नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर रवि जाधव कर रहें हैं, जबकि विनोद भानुशाली फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी।



\
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story