TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Pankaj Tripathi Biography: जानें पंकज त्रिपाठी के बारे में सबकुछ, इन बड़ी बड़ी फिल्मों में कर चुके काम

Pankaj Tripathi Biography: पंकज त्रिपाठी का जन्म (Pankaj Tripathi Birthday) 5 सितंबर 1976 को बिहार में गोपालगंज जिले के एक गाँव हुआ था।

Monika
Written By Monika
Published on: 25 Oct 2021 3:13 PM IST (Updated on: 25 Oct 2021 7:17 PM IST)
Pankaj tripathi
X

पंकज त्रिपाठी (फोटो : सोशल मीडिया ) 

Pankaj Tripathi Biography: पंकज त्रिपाठी का नाम आज बच्चा बच्चा जानता है। फिल्मों में उनके हर एक डायलॉग पर तालियों की गडगडाहट सुनाई देती है। आइयें जानते हैं पंकज त्रिपाठी के जीवन परिचय (Pankaj Tripathi Biography) के बारे में। पंकज त्रिपाठी का जन्म (Pankaj Tripathi Birthday) 5 सितंबर 1976 को बिहार में गोपालगंज जिले के एक गाँव हुआ था। पिता का नाम पंडित बनारस त्रिपाठी (Pankaj Tripathi father name) और माता का नाम हेमवंती त्रिपाठी (Pankaj Tripathi Mother name) है। पंकज त्रिपाठी के परिवार (Pankaj Tripathi Family) में चारों भाई बहनों में सबसे छोटे हैं। उनके पिता एक किसान और पुजारी के रूप में काम करते हैं।

पंकज त्रिपाठी जीवन परिचय (Pankaj Tripathi Biography)

पंकज त्रिपाठी की हाईट (Pankaj Tripathi Height) 5ft. 10" feet

पंकज त्रिपाठी का वजन (Pankaj Tripathi Weight) : 70 kg

पंकज त्रिपाठी की आँखों का रंग (Pankaj Tripathi Eye Colour) : गहरे भूरा रंग

पंकज त्रिपाठी के बालों का रंग (Pankaj Tripathi Hair Colour) : काला

पंकज त्रिपाठी की पत्नी (Pankaj Tripathi wife ): मृदुला त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी की बेटी (Pankaj Tripathi Daughter) : आशी त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी करियर (Pankaj Tripathi Career)

एक्टिंग की शुरुआत तो उन्होंने बचपन से ही कर दी थी। जब वो त्योहारों में, गाँव के नाटक में एक लड़की की भूमिका निभाते थे। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक की पढाई की है (Pankaj Tripathi Education)। सबसे पहले उन्होंने टाटा टी के विज्ञापन में राजनेता की भूमिका निभाई। जिसे बाद से फिल्म रन में नज़र आए। इसके अलावा उन्होंने अब तक कई फिल्मों में काम किया है ।

पंकज त्रिपाठी की फिल्में (Pankaj Tripathi Films)

-चिगुरिदा कनासु

-रन

-अपहरण

-ओमकारा

-धर्म

-रावण

-आक्रोश

-छिल्लर पार्टी

-अग्निपथ

-गैंग्स ऑफ वासेपुर - भाग 1

-गैंग्स ऑफ वासेपुर - भाग 2

-दबंग 2

-एबीसीडी: एनी बॉडी कैन डांस

-फुकरे

-मांझी - पर्वत मान

-गुडगाँव

-बरेली की बर्फी

-फुकरे रिटर्न्स

-मुन्ना माइकल

-स्त्री

-लुका चुप्पी

-सुपर 30

-गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल

-लूडो

-काग़ज़

-मिमी


पंकज त्रिपाठी वेब सीरीज (Pankaj Tripathi Web Series)

-सेक्रेड गेम्स

-मिर्जापुर

-क्रिमिनल जस्टिस

-क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स




\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story