TRENDING TAGS :
Pankaj Udhas Net Worth: मशहूर गजल गायक पंकज उधास अपने पीछे छोड़ गए इतने करोड़ की संपत्ति
Pankaj Udhas Net Worth : भारत के मशहूर गजल सम्राट पंकज उधास की लंबी बीमारी के चलते मृत्यु , छोड़ गए अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति....
मशहूर गजल गायक पंकज उधास (Social Media)
Pankaj Udhas Death: भारतीय कला संगीत जगत के लिए आज का दिन काले अक्षरो में लिखा जाएगा। क्योकि भारत के मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है। 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस ली है। इसके बारे में गायक पंकज उधास की बेटी नायाब उधास (Pankaj Udhas Daughter) ने बताया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए नायाब ने लिखा कि- बहुत दुख के साथ हमें ये आपको बताना पड़ रहा है कि पद्मश्री पंकज उधास का 26 फरवरी सोमवार 2024 को निधन हो गया है। उन्होने आगे बताया कि अधिक जानकारी वो काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। चलिए आज हम आपको बताते है कि पंकज उधास अपने पीछे परिवार के लिए कितने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए है।
Pankaj Udhas Net Worth (पंकज उधास नेट वर्थ) -
17 मई 1951 में गुजरात के जेतपुर में जन्मे पंकज उधास (Pankaj Udhas) का जन्म हुआ था। उन्होंने जब ऐ मेरे वतन के लोगो गाना गाया था तब वहाँ मौजूद लोगो की आँखो में आँसू आ गया था। तो वहीं दर्शक में बैठे एक व्यक्ति ने पंकज उधास को 51 रूपए दिया था। पंकज उधास ने बॉलीवुड में लाखो गाने गाए है, जिसके लिए उन्होंने लाखो रूपए चार्ज किए है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंकज उधास 24 से 25 करोड़ (Pankaj Udhas Net Worth) तक की संपत्ति के मालिक है। ये लग्जरी लाइफ जीते थे। फिल्मों के अलावा यूट्यूब से व लाइव इवेंट से भी कमाई करते है। उनके पीछे परिवार में पत्नी फरीदा उधास (Pankaj Udhas Wife) और दो बेटियां नायाब उधास व रेवा उधास हैं। 'चांदी जैसा रंग है तेरा... सोने जैसे बाल' हो या फिर 'चिठ्ठी आई है... आई है चिठ्ठी आई है' जैसे गाने (Pankaj Udhas Ghazal) आज भी जुबां पर आ ही जाते हैं।