×

फिल्म ‘पार्च्ड’ का नया गाना रिलीज, लटकों-झटकों से सुरवीन चावला ला रही ‘भूकंप’

By
Published on: 17 Sept 2016 5:06 PM IST
फिल्म ‘पार्च्ड’ का नया गाना रिलीज, लटकों-झटकों से सुरवीन चावला ला रही ‘भूकंप’
X

surveen chawla

मुंबई: बॉलीवुड के सन ऑफ सरदार अजय देवगन के बैनर के तले बनी फिल्म ‘पार्च्ड’ का ट्रेलर जमकर ऑडियंस के बीच धूम मचा रहा है। फिल्म ‘पार्च्ड’ समाज में फैली हुई समस्याओं के ऊपर बनाई बनाई गई है। लेकिन अब फिल्म ‘पार्च्ड’ का नया गाना रिलीज कर दिया है। इस गाने का टाइटल ‘भूकंप’ है और इसे सुरवीन चावला के ऊपर फिल्माया गया है। इस गाने में सुरवीन अपनी हॉट अदाओं से ‘भूकंप’ ला रही हैं।

इस फिल्म में सुरवीन के अलावा राधिका आप्टे, तनिष्ठा चैटर्जी और हुसैन लीड रोल में हैं। फिल्म ‘पार्च्ड’ को लीना यादव ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि फिल्म ‘पार्च्ड’ तब चर्चा में आई, जब फिल्म की एक्ट्रेस राधिका आप्टे की बोल्ड तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई थी।

आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म ‘पार्च्ड’ का गाना ‘भूकंप’



Next Story