×

'संजू' के नए पोस्टर में सुनील दत्त की जगह दिखे ये, नाम सुन नहीं होगा यकीन

shalini
Published on: 26 May 2018 1:41 PM IST
संजू के नए पोस्टर में सुनील दत्त की जगह दिखे ये, नाम सुन नहीं होगा यकीन
X

मुंबई : राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' का नया पोस्टर जारी हुआ है, जिसमें सुनील दत्त की भूमिका में परेश रावल नजर आ रहे हैं। इस नए पोस्टर में संजय दत्त की भूमिका निभा रहे रणबीर कपूर को परेश रावल यानी सुनील दत्त सांत्वना देते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ट्विटर पर ये तस्वीर बता रही है दीपिका की फिटनेस का राज, देखें PHOTOS….

संबंधित इमेज

इस बायोपिक में संजय दत्त के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को दिखाया जाएगा।

राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित इस बायोपिक में रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकार हैं।

परेश रावल के लिए इमेज परिणाम

यह फिल्म 29 जून 2018 को रिलीज होगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें: जॉन अब्राहम का स्कूल टीचर पर आया था दिल, घर में बताने पर ये हुआ हाल…

सुनील dutt की भूमिका में परेश रावल के लिए इमेज परिणाम

सुनील dutt की भूमिका में परेश रावल के लिए इमेज परिणाम



shalini

shalini

Next Story