×

हो गया खुलासा: 'पटियाला बेब्स' में मां का किरदार निभाएंगी परिधि शर्मा

Manali Rastogi
Published on: 27 Sept 2018 11:02 AM IST
हो गया खुलासा: पटियाला बेब्स में मां का किरदार निभाएंगी परिधि शर्मा
X

मुंबई: गर्भावस्था के बाद टीवी पर वापसी कर रहीं अभिनेत्री परिधि शर्मा 'पटियाला बेब्स' नामक टीवी शो में एक किशोरी की मां का किरदार निभाएंगी। इस शो में आज के समय में मां और बेटी के रिश्ते को दर्शाया जाएगा। परिधि के किरदार का नाम बबीता है।

यह भी पढ़ें: असम की बिनीता जैन बनी केबीसी सीजन-10 की पहली करोड़पति

परिधि ने बयान में कहा, "मैं लंबे समय बाद एक बार फिर कैमरे के सामने वापसी करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। अभिनय मेरा जुनून है और इसे जीना बेहतर लगता है। मैं पहले थोड़ा भयभीत थी क्योंकि मुझे एक मां का किरदार निभाना था लेकिन मुझे कहानी बहुत रोचक लगी और इससे बहुत सारे लोग जुड़ाव महसूस कर सकते हैं।"

परिधि ने कहा, "एक अभिनेत्री के रूप में प्रयोग करना और विभिन्न प्रकार के किरदार निभाना अच्छा है। इस भूमिका को स्वीकार करके और पटियाला बेब्स का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं।"

--आईएएनएस

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story