×

परिणीति की लाइफ में लौटा पुराना प्यार, कभी डेटिंग के हुए थे जमकर चर्चे

shalini
Published on: 28 Jun 2016 12:24 PM IST
परिणीति की लाइफ में लौटा पुराना प्यार, कभी डेटिंग के हुए थे जमकर चर्चे
X

मुंबई: कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है और ऐसे कपल अलग होकर भी अलग नहीं हो पाते हैं। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की कजिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की लाइफ में उनका पुराना प्‍यार वापस आ गया है। कुछ ही लोगों को पता है कि परिणीति और डायरेक्‍टर मनीष शर्मा एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं और प्यार के इन पंछियों के अफेयर की जमकर चर्चाएं हुई थी।

बिता रहे एक-दूसरे के साथ समय

-मुंबई मिरर के अनुसार इससे पहले भी परिणीति और मनीष एक प्रोडक्‍शन हाउस के लिए साथ में काम कर चुके हैं।

-खबर आ रही है कि अब दोबारा उसी प्रोडक्‍शन हाउस ने दोनों को साइन किया है।

-इस अनाउंसमेंट के होने के एक सप्ताह बाद ही दोनों फिर साथ आ गए हैं।

-दोनों एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिता रहे हैं।

-दोनों एकदूसरे के घर आ जा रहे हैं।



shalini

shalini

Next Story