×

Parineeti Chopra ने शेयर की Good News, फैंस दे रहें बधाईयां

Parineeti Chopra Youtube Channel: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने आज अपने फैंस साथ एक ऐसी खुशखबरी शेयर की है, जिसे सुन उनके फैंस खुशी से उछल पड़े हैं|

Shivani Tiwari
Published on: 5 Nov 2024 7:02 PM IST
Parineeti Chopra Youtube Channel
X

Parineeti Chopra Youtube Channel

Parineeti Chopra Good News: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने आज अपने फैंस साथ एक ऐसी खुशखबरी शेयर की है, जिसे सुन उनके फैंस खुशी से उछल पड़े हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर बधाईयां देने लग गए हैं। जी हां! बात ही कुछ ऐसी है, हालांकि जो Good News आप समझ रहें हैं, वैसा कुछ भी नहीं है, ये गुड न्यूज परिणीति चोपड़ा की निजी जिंदगी से नहीं जुड़ा हुआ है, बल्कि उनकी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ा हुआ है, आइए फिर इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।

परिणीति चोपड़ा की गुड न्यूज (Parineeti Chopra YouTube Channel)

बॉलीवुड दिवा परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर थोड़ी देर पहले ही एक पोस्ट शेयर किया है, जो सुर्खियों में आ चुका है, क्योंकि उस पोस्ट में परिणीति चोपड़ा ने अपने फैंस के साथ एक ऐसी गुड न्यूज साझा की है, जिसका फैंस कबसे इंतजार कर रहे थे, हालांकि यहां हम प्रेग्नेंसी वाली गुड न्यूज की बात नहीं कर रहें हैं, बल्कि कोई और ही गुड न्यूज है। दरअसल परिणीति चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया है, जिसका लिंक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम की बायो में ऐड कर दिया है।


परिणीति चोपड़ा ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल का ऐलान करते हुए लिखा, "तो....इन सालों में मैंने अपनी लाइफ का सिर्फ 1% हिस्सा ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है.... मैं बहुत चीजें करती हूं, लेकिन अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना चाहती हूं...मेरी इस चीज ने मेरी सोशल मीडिया टीम को एकदम फ्रस्टेड कर दिया है... उन लोगों के प्रेसर की वजह से अब मैं सोच रहीं हूं कि मुझे अब और थोड़ा ओपन होना पड़ेगा... बहुत नर्वस महसूस कर रहीं हूं ... मै बहुत ही गर्व के साथ यह अनाउंस कर रहीं हूं कि अब आप लोग मेरा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कर सकते हैं , मेरे यूट्यूब चैनल का नाम official parineeti chopra है, जहां मैं अपनी लाइफ और दिन के बारे में शेयर करूंगी।"

परिणीति चोपड़ा के फैंस हुए खुश (Parineeti Chopra On YouTube)

परिणीति चोपड़ा अपना यूट्यूब चैनल ओपन कर रहीं हैं, यह खबर सुन उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है, वे सब परिणीति को बधाईयां दे रहें हैं और साथ ही खुशियां भी मना रहें हैं, क्योंकि परिणीति चोपड़ा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहतीं और अब यूट्यूब के जरिए फैंस उनकी रोज की जर्नी को देख सकेंगे।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story