×

SMILE: एक बार फिर शिल्पा को परेशान करने के लिए तैयार सबके चहेते मामा परितोष

By
Published on: 12 Sept 2017 12:04 PM IST
SMILE: एक बार फिर शिल्पा को परेशान करने के लिए तैयार सबके चहेते मामा परितोष
X

मुंबई: अभिनेता परितोष त्रिपाठी डांस रियलिटी शो 'सुपर डांस सीजन 2' में मेजबान के रूप में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि वह शो की शूटिंग शुरू करने के लिए उत्सुक हैं। यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।

परितोष ने एक बयान में कहा, "मैं काफी उत्साहित महसूस कर रहा हूं और मेरा दिल तेजी से धड़क रहा है। घर वापसी के अहसास को बयां करना बहुत ही मुश्किल है और 'सुपर डांस' तो मेरे लिए घर से ज्यादा अपना है। मंच पर खड़ा होना बहुत ही रोमांचक होता है।"

यह भी पढ़ें: INTERVIEW: संजय दत्त की तरह रणबीर में अपनी लाइफ को पर्दे पर उतारने की हिम्मत नहीं

उन्होंने आगे कहा, "मैं अपने प्रसिद्ध किरदार 'मामा' को फिर से निभाने के लिए उत्सुक हूं। मैं चैनल को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया और मुझे शो का हिस्सा बनने का मौका दिया।"

यह भी पढ़ें: देखें वीडियो: प्रियंका चोपड़ा के लिए ये क्या बोल दिया सोनाक्षी ने

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, कोरियोग्राफर गीता कपूर और फिल्म निर्माता अनुराग बसु शो के दूसरे सीजन में निर्णायक होंगे। परितोष इस शो को ऋत्विक धनजानी के साथ मिलकर पेश करेंगे। यह शो 30 सितंबर से प्रसारित होगा।

-आईएएनएस



Next Story