TRENDING TAGS :
Pathaan 2 Villain: शाहरूख खान की फिल्म पठान 2 में विलेन का किरदार निभाएगा साउथ का ये सुपरस्टार
Pathaan 2 Cast: शाहरूख खान की फिल्म पठान के सीक्वल में विलेन के किरदार में नजर आएंगे साउथ के ये सुपरस्टार
Shahrukh Khan Movie Pathaan 2 Cast (Image Credit- Social Media)
Pathaan 2 Cast Update: शाहरूख खान ने पांच साल बाद जब 2023 में बड़े पर्दे पर वापसी की तब उन्होंने तहलका मचा दिया। शाहरूख खान ने जब 2023 में सिद्धार्थ आनंद निर्देशित स्पाई थ्रिलर पठान (Pathaan) से कमबैक किया तो सिनेमाघरों में एक अलग भौचाल ला दिया था। और उस साल की सबसे ज्यादा सुपरहिट फिल्मों में से एक बन गई थी। पठान फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद अब इसके सीक्वल पर चर्चा तेज हो गई हैं। बता दे कि पठान 2 (Pathaan 2) की कास्ट पर अपडेट आया है।
पठान 2 में विलेन के किरदार में नजर आएंगा ये एक्टर (Pathaan 2 Villain)-
पठान 2 पर मुहर लग गई है। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म को लेकर मेकर्स ने तैयारी शुरू कर दी है। फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। और 2026 तक इसकी शूटिंग शुरू होने की चर्चा है। इस बीच खबर है कि सीक्वल में साउथ स्टार खलनायक बनने वाला है।
Pathaan 2 में शाहरूख खान के अपोजिट लीड रोल में जॉन अब्राहम नजर आए थे। जो खलनायक की भूमिका में थे। हालांकि सीक्वल से जॉन का पत्ता कटता हुआ नजर आ रहा है। अब उनकी जगह एक साउथ स्टार की एंट्री हुई है। ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर आ रही खबरों के अनुसार Pathaan 2 में खलनायक की भूमिका में Allu Arjun नजर आ सकते हैं। इस खबर के बाद पठान 2 में Allu Arjun के विलेन बनने की खबर आग की तरह फैल रही है। अब ये खबर कितनी सच है अभी इसके बारे में कहना गलत होगा। क्योंकि अभी तक फिल्म के निर्माताओं द्वारा किसी प्रकार की ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं की गई है। जबतक ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं की जा रही तबतक इस खबर को सिर्फ अफवाह ही मानेंगे। अल्लू अर्जुन के अलावा कहा जा रहा है कि केजीएफ फेम यश भी Pathaan 2 में विलेन के किरदार के लिए मेकर्स की पसंद हो सकते हैं। हालांकि अभी सिर्फ ये एक अफवाह ही है।