TRENDING TAGS :
Pathaan 2 की स्किप्ट आदित्य चोपड़ा ने की लॉक, जाने कबसे शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
Pathaan 2 Shooting Start : शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान 2 की स्क्रिप्ट आदित्य चोपड़ा ने की लॉक, फिल्म की शूटिंग पर आया अपडेट
Pathaan 2 Shooting Start Date (Image Credit- Social Media)
Pathaan 2 Movie Update: शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान जोकि 2023 गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन किया था। तो वहीं काफी समय से Pathaan Movie के सीक्वल को लेकर खबरें आ रही हैं। अब जाकर फिल्म के डायरेक्टर ने फिल्म की स्क्रिप्ट और शूटिंग को लेकर अपडेट दिया है।
पठान 2 की शूटिंग और स्क्रीप्ट पर आया अपडेट (Pathaan 2 Shooting Start Date Update)-
पठान वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की दूसरी फिल्म है। सबसे पहले टाइगर आई थी। जिसमें सलमान खान और कटरीना कैफ लीड रोल में थे। टाइगर मूवी का अबतक तीन पार्ट आ चुका है। तो वहीं पठान मूवी का फर्स्ट पार्ट भी दर्शकों ने काफी पंसद किया था। इसलिए मेकर्स इसका सीक्वल बनाने जा रहे हैं।
पीपींग मून की एक रिपोट् के अनुसार आदित्य चोपड़ा ने Pathaan 2 की स्क्रीप्ट को लॉक कर दिया है। बता दे कि आदित्य चोपड़ा 2023 से ही Pathaan 2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। सीक्वल को न केवल पठान की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है बल्कि वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की आगामी किश्तों में बड़े संघर्षों की नीव रखने के लिए भी बनाया गया है। व्यापक योजना और जटिल कहानी कहने के कारण ही स्क्रिप्टिंग प्रक्रिया में इतना समय लगा। श्रीधर राघवन और अब्बास टायरवाला के साथ आदित्य ने एक रोमांचक, उच्च-दांव वाली स्क्रिप्ट तैयार की है, जो पैमाने और तीव्रता दोनों में पहली किस्त को पार करने का वादा करती है। आदित्य ने स्क्रिप्ट पर शाहरूख खान (Shahrukh Khan) से सलाह ली और वह सीक्वल के निर्देशन को लेकर पूरी तरह प्रभावित और उत्साहित थे।
लेखन चरण पूरा होने के साथ आदित्य की अगली प्राथमिकता इस एक्शन से भरपूर सीक्वल को निर्देशित करने के लिए एक निर्देशक को अंतिम रूप देना होगा। Pathaan का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था। तो वहीं Pathaan 2 के निर्देशन को लेकर चर्चा है कि आदित्य चोपड़ा खुद Pathaan 2 का निर्देशन करेंगे। या अयान मुखर्जी को यह प्रोजेक्ट सौंप सकते हैं यह देखते हुए कि उनके निर्देशन में War 2 ने कितना प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। हालाँकि यह सब आधिकारिक स्त्रोंतो ेस कोई स्पष्टता नहीं होने के कारण हवा में है, साथ ही एक बिल्कुल नए निर्देशक के आने की समान संभावना है। निर्देशक की कुर्सी पर कौन कदम रखता है, इस पर ध्यान दिए बिना फिल्म की तैयारी इस साल की आखिरी तिमाही में शुरू होने वाली है और मुख्य
फोटोग्राफी 2026 की शुरूआत में शुरू होने की उम्मीद है। सिद्धार्थ आनंद की किंग पूरी करने के बाद Shahrukh Khan Pathaan 2 की ओर बढ़ेगे। पठान 2 वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की आठवी किस्त होगी।