Pathaan Box Office Report: पठान ने 550 का आँकड़ा किया पार, मन्नत से बाहर शाहरुख का वीडियो आया सामने

Pathaan Box Office Report: शाहरुख़ खान की पठान काफी समय से चर्चा में है साथ ही साथ फिल्म रिलीज़ होने के बाद से कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए भी नज़र आ रहे है।

Shweta Srivastava
Published on: 30 Jan 2023 4:42 AM GMT
Pathaan Box Office Report
X

Shahrukh Khan Greet Fans After Pathaan Success (Image Credit-Social Media) 

Pathaan Box Office Report: शाहरुख़ खान की पठान काफी समय से चर्चा में है साथ ही साथ फिल्म रिलीज़ होने के बाद से कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए भी नज़र आ रहे है। फिल्म की सफलता से एक्टर्स से लेकर निर्माता और SRK फंस तक काफी खुश नज़र आ रहे हैं। वहीँ किंग खान ने मन्नत की बालकनी से अपने फैंस का अभिवादन किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वहीँ फैंस में एक्टर का क्रेज देखते ही बन रहा है। आइये जानते हैं पठान की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट और देखते हैं उनका ये वीडियो।

ब्लॉकबस्टर साबित हो रही पठान

शाहरुख खान ने चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म पठान के साथ वापसी की है, वहीँ ये फिल्म 2023 की पहली ब्लॉकबस्टर साबित हुई। केवल चार दिनों में, फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 429 करोड़ रु की कमाई कर ली है। शाहरुख 2018 की फिल्म जीरो के बाद अब अपने फैंस के लिए सिल्वर स्क्रीन पर लौट आये हैं और आते ही उन्होंने साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म दी है, उनके फैन्स उनके मीडिया के सामने आने का इंतजार कर रहे हैं।

मन्नत की बालकनी पर आये शाहरुख़ खान

पठान को सफल बनाने में शाहरुख़ खान के फैंस की अहम् भूमिका है। बॉयकॉट ट्रेंड के बीच बादशाह खान की इस फिल्म को लेकर भी कई सवाल उठे थे। लेकिन उनके फैंस ने ये साबित कर दिया कि शाहरुख़ को इंडस्ट्री का किंग खान क्यों कहा जाता है। पठान एक सफल फिल्म साबित हुई है और इन सबके बीच, किंग खान हाल ही में अपने बंगले मन्नत की बालकनी पर दिखाई दिए और पठान की सफलता के बाद अपने फैंस का अभिवादन किया।

ब्लैक टी-शर्ट और कार्गो पैंट में शाहरुख खान काफी हैंडसम लग रहे थे। उन्होंने अपने घर के बाहर खड़े फैंस को फ्लाइंग किस दिया और उन्हें और उनकी फिल्म पठान को प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया। आपको बता दें, पठान ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं।

पठान बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

शाहरुख खान की एक्शन फिल्म ने बीते शनिवार को 52 करोड़ रुपये कमाए, जिससे भारत में केवल चार दिनों में कुल 212 करोड़ रुपये की कमाई की। पठान गणतंत्र दिवस 2023 से एक दिन पहले बुधवार को रिलीज हुई थी। शाहरुख खान की फिल्म ने एक बार फिर शुरुआती अनुमानों के अनुसार, सिनेमाघरों में अपने चौथे दिन 50 करोड़ रूपए से अधिक की कमाई की। शुक्रवार को भारत में 37.5 करोड़ रूपए नेट बनाने के बाद, पठान के हिंदी दर्शकों के बीच शनिवार को लगभग 40 प्रतिशत की छलांग लगाई। वहीँ पठान के छठे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आधार पर, ये माना जा रहा है कि यह वीकेंड के आंकड़े सामने आने के बाद फिल्म नए रिकॉर्ड तोड़ देगी। सिर्फ दो दिनों में फिल्म ने 132 करोड़ रु. की कमाई कर ली है और अगर पठान इसी तरह कामयाब रही तो ये उन फिल्मों के क्लब में शामिल हो जाएगी जिन्होंने अपनी रिलीज़ के छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रूपए से अधिक का अकड़ा छु लिया था।

शाहरुख के साथ, पठान में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया भी हैं। यशराज फिल्म्स द्वारा समर्थित इस एक्शन फिल्म में अभिनेता सलमान खान का कैमियो भी है। पठान अपनी रिलीज के बाद से ही रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म ने केवल चार दिनों में 200 करोड़ रूपए का नेट-मार्क पार कर लिया है और घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर कुल 212 करोड़ रूपए का नेट-मार्क ले लिया है, जिससे यह 200 करोड़-क्लब में प्रवेश करने वाली सबसे तेज़ हिंदी फिल्म बन गई है। फिलहाल फिल्म ने 500 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story