×

Pathaan ने तोड़े 10 रिकॉर्ड, बनी सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म

Pathaan Records: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पठान ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं। यह बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सबसे पहली हिंदी फिल्म बनी।

Anupma Raj
Report Anupma Raj
Published on: 26 Jan 2023 6:53 PM IST
Pathaan Movie collection
X

Pathaan Movie (Image: Social Media)

Pathaan Records: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पठान ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं। किंग खान (King Khan) का क्रेज सिनेमा लवर्स के सिर चढ़ कर बोल रहा है। दरअसल शाहरुख खान ने चार साल बाद 'पठान' फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर शानदार वापसी की है। किंग खान के फैंस अलग अलग तरीके से जश्न मनाते हुए हर जगह नजर आ रहे हैं। पठान ने कई रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं। तो आइए जानें पठान के 10 बड़े रिकॉर्ड्स:

पठान ने तोड़े 10 रिकॉर्ड्स (Pathaan 10 Records)

पठान ने ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। इस मूवी ने लगभग 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं पठान ने विदेशों में भी करीब 35 करोड़ रुपये हैं।

ओवरसीज डाटा कलेक्शन:

U.A.E + G.C.C: $1.60 Million

North America: $1.50 Million

U.K. & Europe: $650k

ROW: $750k

Total: $4.50 Million

भारत में अब तक सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म पठान बन गई है। इस फिल्म से पहले किसी मूवी के नाम यह रिकॉर्ड नहीं है।

पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सबसे पहली हिंदी फिल्म।

वीकेंड के बिना ही नॉर्मल डे पर रिलीज हुई ऐसी पहली फिल्म जिसने ओपनिंग डे पर ही रिकॉर्डतोड़ कमाई की।

यशराज बैनर की तीसरी फिल्म जिसनेपहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब नेट 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया हो। बता दें इससे पहले वॉर (53.35 करोड़) और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (52.25 करोड़) का रिकार्ड रहा है।


तीसरी यशराज स्पाय यूनिवर्स फिल्म जिसने एक था टाइगर और वॉर के बाद बड़ा रिकॉर्ड बना डाला है।

शाहरुख खान के करियर की पहली हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म पठान बन गई है।

किंग खान के अलावा जॉन अब्राहम (John Abraham) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के करियर की भी पठान पहली फिल्म है, जिसने ओपनिंग डे पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है।

यश राज फिल्म्स की भी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म पठान (Pathaan) बन गई है।

पठान डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Sidharth Anand) के करियर की पहले दिन कमाई करने वाली पहली फिल्म पठान है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story