×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

'Besharam Rang' Row: 'पठान' विवाद में कूदी RSS-VHP, कहा- 'बेशर्म रंग..' गाने का टाइटल ही बेहूदा है

'Besharam Rang' Row: पठान फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' को शाहरुख और दीपिका के फैंस भले ही पसंद कर रहे हों लेकिन, अब इस पर विवाद बढ़ गया है। RSS-VHP ने आपत्ति जताई है।

aman
Written By aman
Published on: 16 Dec 2022 2:00 PM IST
pathaan controversy rss vhp opposes besharam rang song says the title of this song is ridiculous
X

Pathaan Controversy RSS VHP opposed (Social Media)

'Besharam Rang' Row: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म 'पठान' लगातार विवादों में घिरती जा रही है। पहले 'भगवा' बिकनी पर विवाद हुआ। तो अब फिल्म का गाना 'बेशर्म रंग' पर बवाल तेज हो चला है। 'पठान' मूवी पर हिन्दू संगठनों और हिंदूवादी नेताओं की शुरुआत से ही नजर टेढ़ी है। अब इस विवाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और विश्व हिन्दू परिषद् (VHP) की एंट्री हो गयी है।

पठान फिल्म अब अपने चर्चित गाने की वजह से विवादों में है। फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' को शाहरुख और दीपिका के फैंस तो भले ही खूब पसंद कर रहे हैं। लेकिन, इसके बोल हिंदू महासभा सहित अन्य संगठनों के कानों को खटकने लगे हैं। वीर शिवाजी समूह ने भी इस गाने के बोल पर अपनी आपत्ति जाहिर की है। इससे पहले, अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने 'पठान' पर बरसते हुए कहा था, 'शाहरुख खान हमेशा सनातन संस्कृति का अपमान करते आए हैं। ऐसी फिल्मों का बहिष्कार होना चाहिए।'

'भगवा' बिकिनी से बवाल,..हटाओ सीन

दरअसल, 'पठान' फिल्म का गाना 'बेशर्म रंग' इन दिनों काफी पॉपुलर है। कई हिंदूवादी संगठन गाने में दीपिका पादुकोण की पहनी 'भगवा' बिकिनी पर आपत्ति जता रहे हैं। इसी विवाद में अब विश्व हिंदू परिषद (VHP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी कूद पड़ी। वीएचपी का कहना है कि, हिंदू समाज इस तरह के फिल्म को कभी स्वीकार नहीं करेगी। VHP ने 'बेशर्म रंग' गाने के सीन में दीपिका पादुकोण के पहने भगवा बिकिनी पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। वीएचपी ने गाने को सुधारने की मांग की। दीपिका के भगवा आउटफिट पर आपत्ति दर्ज करते हुए VHP ने गाने से कुछ सीन को हटाने की मांग तक कर डाली।

VHP ने कहा- हिंदू विरोधी मानसिकता की हद

विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, 'भगवा को बेशर्म बताते हुए बेहूदा और आपत्तिजनक किस्म की हरकतें करना, हिंदू विरोधी मानसिकता की हद है। उन्होंने ने अपने संदेश में फिल्म निर्माताओं को खूब खरी-खोटी सुनाई। VHP ने पठान फिल्म के निर्माताओं को चेतावनी देते हुए कहा, गाने और फिल्म में जरूरी बदलाव तत्काल प्रभाव से किए जाएं। साथ ही, फिल्म से सभी आपत्तिजनक सीन को जल्द से जल्द हटाएं।'

RSS बोली- हिंदू समाज को ऐसी फिल्म स्वीकार्य नहीं

VHP के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने कहा, कि 'गाने के कुछ सीन देखने लायक या बड़े पर्दे पर दिखाने लायक नहीं हैं। आरएसएस ने बेशर्म गाने में दीपिका के सीन के साथ-साथ उसके टाइटल को भी गलत करार दिया। आरएसएस ने ने कहा कि, हिंदू समाज इस तरह की फिल्म को कभी स्वीकार नहीं करेगी।'

'पठान' पर क्या बोले महंत राजू दास?

इससे पहले, गुरुवार को अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने पठान फिल्म पर अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा, 'फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भगवा वस्त्र को बिकनी की तरह पहने हैं। शाहरुख खान हमेशा सनातन संस्कृति का अपमान करते आए हैं। इसलिए ऐसी फिल्म का बहिष्कार करो और थिएटर को फूंक दो।' उन्होंने आगे कहा, 'बॉलीवुड और हॉलीवुड लगातार इस प्रयास में रहता है कि किस तरह सनातन धर्म का मजाक बनाया जाए। किस तरह से हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया जाए। पठान फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) द्वारा बिकिनी पहनकर साधु संतों और राष्ट्र के रंग 'भगवा' को ठेस पहुंचाई गई। ये दुखद है।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story