×

Pathaan Teaser: शाहरुख़ ने फिल्म पठान का टीजर किया शेयर, ये होगी रिलीज डेट

Pathaan Teaser: शाहरूख खान ने फिल्म पठान की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। शाहरुख़ ने टीजर रिलीज के साथ ही हल्की सी झलक अपने लुक की भी दी है।

Shweta Srivastava
Report Shweta SrivastavaNewstrack Network
Published on: 2 March 2022 3:29 PM IST
shahrukh pathan poster
X

shahrukh pathan poster-फोटो सांभर-सोशल मीडिया

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान(King Khan) यानि शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) लम्बे समय के बाद फिर से पर्दे पर अपनी धमाकेदार एंट्री करने को तैयार हैं।इसी के चलते फिल्म पठान (Pathaan) का टीजर रिलीज करते हुए शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। इतना ही नहीं शाहरुख़ ने टीजर रिलीज के साथ ही साथ एक हल्की सी झलक अपने लुक की भी दिखाई है।

दीपिका और जॉन अब्राहम ने दिया शाहरुख़ का इंट्रोडक्शन

इस फिल्म में शाहरुख खान के किरदार का इंट्रोडक्शन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) ने साथ मिलकर दिया है।शाहरुख़ ने भले ही फिल्म में अपनी हल्की सी झलक दिखाई हो लेकिन इससे उनके फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। शाहरुख ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कमेंट में लिखा- मानता हूं थोड़ी देरी हुई है, लेकिन इस डेट को याद रखिएगा, पठान का वक्त अब शुरू होता है, सिनेमा में मिलेंगे 25 जनवरी, 2023 को। साथ ही आपको बता दें कि इस मल्टीस्टारर फिल्म को तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा हिंदी, तमिल और तेलगु। यशराज बैनर के 50 साल पूरे होने पर शाहरुख खान की वापसी के साथ पठान को सेलिब्रेट किया जाएगा।

वैसे किंग खान की ये वापसी वाकई काफी दमदार तरीके से हुई है, उनके का इंट्रो देते हुए दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने चंद लाइनों में किंग खान की वापसी का एलान कर दिया है। जॉन अब्राहम ने कहा- हमारे देश में हम नाम रखते हैं अपने धर्म या जाति से, पर इसके पास इनमें से कुछ नहीं था... दीपिका पादुकोण ने कहा- यहां तक कि उसके पास कोई नाम रखने वाला भी नहीं था अगर कुछ था तो बस यही ये देश, इंडिया...

फिल्म का ट्रेलर है काफी खास

दीपिका और जॉन के बोलने के बाद शाहरुख़ की आवाज़ है जिसमें किंग खान कहते हैं कि तो उसने अपने देश को ही अपना धर्म मान लिया और देश की रक्षा को ही अपना कर्म... और जिनका नाम नहीं होता, उनका नामकरण उनके साथ ही कर देते हैं लेकिन ये नाम क्यों पड़ा, कैसे पड़ा इसके लिए थोड़ा सा इंतजार कीजिए, जल्द मिलते हैं पठान से...


शाहरुख़ के फैंस को है उनका इंतज़ार

शाहरुख़ काफी समय बाद परदे पे आ रहे हैं और उनके फैंस भी बेसब्री से उनका इंतज़ार कर रहे हैं।इस बीच भले ही उनके निजी जीवन में काफी बुरा दौर भी आया जब उनके बेटे आर्यन खान को जेल तक जाना पड़ा था । लेकिन इन सब के बीच उनकी इस वापसी का सभी को इंतज़ार है। इस टीजर के साथ शाहरुख खान ने अपनी दमदार वापसी की एक झलक तो दिखा दी है। बस अब इंतजार है साल 2023 की उस तारीख का जब सिनेमाघरों में शाहरुख खान के वापसी के परचम फिर लहराते नजर आएंगे। 25 जनवरी को ये फिल्म थिएटर में तहलका मचाती दिखाई देगी।वैसे शाहरुख़ के फैंस उन्हें देखने के लिए काफी

(एक्साइटेड) है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पे कितना धमाल (मचाती) है, यह तो समय ही बता पायेगा।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story