×

Pawan Singh करेंगे तीसरी शादी माँ ने बताया पत्नी ज्योति सिंह नहीं आएंगी अब वापस देखें वीडियो

Pawan Singh Third Marriage: पवन सिंह करेंगे तीसरी शादी पत्नी ज्योति सिंह अब नहीं आएंगी उनके लाइफ में वापस, माँ ने लगाए गंभीर आरोप

Shikha Tiwari
Published on: 14 Jan 2025 9:20 AM IST (Updated on: 14 Jan 2025 9:54 AM IST)
Pawan Singh Chandni Singh
X

Pawan Singh Third Marriage News (Image Credit-Social Media)

Pawan Singh Third Marriage: भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। पवन सिंह की प्रोफेशनल लाइफ जितनी ही अच्छी है। उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ कंट्रोवर्सी से भरी हुई है। हालहि में पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपना जन्मदिन मनाया था। उनके जन्मदिन के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया था। उस समय स्टेज पर Pawan Singh और उनका पूरा परिवार था। लेकिन उनकी पत्नी ज्योति सिंह वहाँ पर मौजूद नहीं थी। लेकिन वहाँ पर एक्ट्रेस चाँदनी सिंह थी। जिसने साथ पवन सिंह की माँ की नजदिकियाँ काफी देखी गई। तो वहीं उससे पहले पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने कहा था कि Pawan Singh जनवरी में तीसरी शादी करेंगे। अब जाकर Pawan Singh की माँ का एक वीडियो उनकी पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) पर काफी वायरल हो रहा है।

पवन सिंह की माँ ने पत्नी ज्योति सिंह पर की टिप्पणी (Pawan Singh Mother Video Viral On Wife Jyoti Singh)-

पवन सिंह (Pawan Singh) की पहली पत्नी के देहांत के बाद उनका नाम लगातार अक्षरा सिंह के साथ जुड़ा लेकिन उन्होंने अचानक से एक दिन ज्योति सिंह से शादी करके सबको आश्चर्यचकित कर दिया। जिसके बाद पवन सिंह और ज्योति सिंह की एक बेटी भी हुई लेकिन कुछ समय से ऐसी खबरें आने लगी कि Pawan Singh अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से भी तलाक ले रहे हैं।

इन खबरों को और हवा तब मिली जब पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने कहा कि पवन सिंह के परिवार से उनको पता चला है कि Pawan Singh जनवरी में तीसरी शादी करने जा रहे हैं। जिस यूट्यूबर ने ऑडियो वायरल किया था। उसने पवन सिंह के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था। और अपने जान को खतरा बताया था।

तो वहीं Pawan Sing के जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम के दौरान उनकी माँ और उनके परिवार के अलावा एक्ट्रेस चांदनी सिंह मौजूद थी। जिनके साथ पवन सिंह की माँ की बॉडिंग काफी अच्छी देखी गई। जिसके बाद Pawan Singh और Chandani Singh की तीसरी शादी (Pawan Singh Third Marriage) की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद नेटिजन्स पवन सिंह की माँ को ट्रोल कर रहे हैं।


तो वहीं इन सबके बीच Pawan Singh की माँ का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें रिपोर्टर ने पूछा की ज्योति भाभी कब आ रही हैं जिसपर पवन सिंह की माँ कहती हैं कि अब वो कभी वापस नहीं आएगी। उसको पैसा चाहिए था जो लेने आई थी वो लेकर गई। जिसके बाद से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि Pawan Singh और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच दूरियाँ आ चुकी हैं। भले ही दोनों ने ऑफिशियल स्टेटमेंट ना दिया हो। लेकिन उनकी माँ के इस स्टेटमेंट ने सारी पोल खोल दी है।

अब Pawan Singh तीसरी शादी करेंगे या नहीं येा फिर चांदनी सिंह से उनका क्या रिश्ता है ये तो वहीं दोनों बता सकते हैं। इसपर अभी टिप्पणी करना सही नहीं होगा। जबतक ऑफिशियल अनॉउंसमेंट ना हो जाए।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story