TRENDING TAGS :
Pawan Singh ने Jyoti Singh संग मनाई 7वीं एनिवर्सरी, क्या हो गई सुलह
Pawan Singh-Jyoti Singh: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अपनी शादी की सालगिरह भी मनाई है, आइए दिखाते हैं।
Pawan Singh Jyoti Singh
Pawan Singh-Jyoti Singh: पवन सिंह की निजी जिंदगी अक्सर सुर्खियों में रहती है, जी हां! जहां वे ऑनस्क्रीन भोजपुरी हसीनाओं संग रोमांस करते नजर आते हैं, वहीं रियल लाइफ में उन्हें पत्नी का सुख नसीब न हो सका। पवन सिंह ने दो शादियां की, लेकिन दोनों ही सफल नहीं हुई, जहां उनकी पहली पत्नी अब इस दुनिया में नहीं रहीं, वहीं दूसरी पत्नी ज्योति सिंह संग कोर्ट में उनका तलाक का केस चल रहा है। पिछले कई सालों से चर्चाएं हैं कि पवन सिंह और ज्योति सिंह तलाक ले रहें हैं, लेकिन अब तक इनका तलाक हुआ नहीं है, वहीं अब पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अपनी शादी की सालगिरह भी मनाई है, आइए दिखाते हैं।
ज्योति सिंह ने मनाई पवन सिंह संग एनिवर्सरी (Pawan Singh Jyoti Singh 7th Anniversary)
पवन सिंह भले ही ज्योति सिंह को अपनी पत्नी नहीं मानते हैं, लेकिन ज्योति सिंह अब तक पवन सिंह के नाम का सिंदूर अपनी मांग में लगाती हैं। उन्होंने पवन सिंह के जन्मदिन पर भी एक प्यार भरा पोस्ट शेयर किया था। इतना ही नहीं, हाल ही में ज्योति सिंह का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे पवन सिंह की फोटो लेकर कुंभ में स्नान करते दिखाई दी थी, ज्योति सिंह की इस हरकत को देख पवन सिंह ने उन्हें ताना भी मारा था।
वहीं अब ज्योति सिंह ने पवन सिंह संग अपनी शादी की 7वीं सालगिरह सेलिब्रेट की है। जी हां! ज्योति सिंह और पवन सिंह की शादी को 7 साल हो चुके हैं, अपनी एनिवर्सरी के दिन ज्योति सिंह ने पवन सिंह के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आज हमारी शादी की सातवीं वर्षगांठ है, बहुत सारी खट्टी मीठा यादें आपसे जुड़ी है, उन्हीं यादों के खुशनुमा पल को दिल में संजोए हुए आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।" ज्योति सिंह का ये पोस्ट वायरल हो गया है और तेजी से वायरल हो रहा है।
ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया, लेकिन पवन सिंह का सोशल मीडिया पर एक भी पोस्ट सामने नहीं आया है, और न ही उनकी ओर से ज्योति सिंह के पोस्ट पर कुछ रिएक्शन आया है, ऐसे में पवन सिंह की चुप्पी इनके रिश्ते के बारे में बहुत कुछ बयां कर रही है। बता दें कि पवन सिंह और ज्योति सिंह पिछले कई सालों से अलग रह रहें हैं, फिलहाल इनके फैंस तो यही दुआएं कर रहें हैं कि दोनों सारे गिले शिकवे माफ कर, फिर से एक हो जायें।