TRENDING TAGS :
Bhojpuri Ka Naya Gana: एक्शन से भरपूर है पॉवर स्टार का नया गाना काला ओढ़नी, मचा रहा बवाल
Bhojpuri Ka Naya Gana: पवन सिंह का एक धमाकेदार गाना रिलीज हो गया है, जिसका नाम काला ओढ़नी है।
Bhojpuri Ka Naya Gana
Pawan Singh Ka Naya Gana: भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह अपने पर्सनल लाइफ के साथ ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से भी लाइमलाइट में बनें रहते हैं, जी हां! एक तरफ जहां पवन सिंह की अभिनेत्री चांदनी सिंह संग तीसरी शादी की चर्चा हो रही है, वहीं दूसरी ओर आज पवन सिंह का एक धमाकेदार गाना रिलीज हो गया है, जिसका नाम काला ओढ़नी है। पवन सिंह के इस गाने ने बवाल मचा दिया है।
पवन सिंह का नया गाना काला ओढ़नी (Pawan Singh Kala Odhani Video Song)
भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह का नया धमाकेदार गाना काला ओढ़नी आज रिलीज होने वाला था और अब जाकर दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि काला ओढ़नी गाना रिलीज हो चुका है, जो बेहद धमाकेदार है। काला ओढ़नी गाने में धमाकेदार एक्शन देखने को मिल रहा है, जी हां! काला ओढ़नी गाने में पवन सिंह का इतना धमाकेदार एक्शन है कि इतना एक्शन तो किसी फिल्म में ही देखने को मिलता है, वे गुंडों की जमकर पिटाई करते नजर आ रहें हैं।
बताते चलें कि काला ओढ़नी गाने में पवन सिंह के साथ अभिनेत्री क्वीन शालिनी सिंह नजर आ रहीं हैं, वहीं विकास मेहता और संजय वर्मा गाने में विलेन बनें हुए हैं। कुल मिलाकर गाना फुल तबाही है। काला ओढ़नी गाने को विभांशु तिवारी ने डायरेक्ट किया है, पवन सिंह के एक्शन सीक्वेंस को देख तो फैंस उनके दीवाने बन चुके हैं। काला ओढ़नी गाने को अपनी धमाकेदार आवाज दी है पवन सिंह के साथ शिल्पी राज ने। पवन सिंह और क्वीन शालिनी का ये गाना कुछ घंटे पहले ही रिलीज हुआ है, लेकिन अभी से ही यह यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है। दर्शक काला ओढ़नी गाने की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहें हैं, ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और अब फैंस Reels भी बनाने में जुट चुके हैं।