×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Pawan Singh Dance Video: राजकुमार राव संग पवन सिंह फिर मचाएंगे बवाल, वायरल हुआ BTS डांस वीडियो

Pawan Singh Dance Video: पवन सिंह का एक नया वीडियो (Pawan Singh New Video) सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वे बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव संग डांस करते दिखाई दे रहें हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 4 Oct 2024 4:11 PM IST (Updated on: 4 Oct 2024 4:14 PM IST)
Pawan Singh And Rajkumar Rao
X

Pawan Singh And Rajkumar Rao

Pawan Singh-Rajkumar Rao Viral Video: भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह का कोई जवाब नहीं हैं, आज के समय में वे तेजी से कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रहें हैं, जी हां! अब उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी ऑफर मिलने लगा है। उन्होंने "स्त्री 2" का गाना "आई नई" गाया था, जो सुपर डुपर हिट हो गया। इसके बाद तो पवन सिंह छा चुके हैं, वहीं अब फिर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अभिनेता राजकुमार राव संग ठुमके लगाते नजर आ रहें हैं, आइए दिखाते हैं।

राजकुमार राव संग पवन सिंह का डांस वीडियो वायरल

पवन सिंह का एक नया वीडियो (Pawan Singh New Video) सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वे बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव संग डांस करते दिखाई दे रहें हैं। वायरल वीडियो में राजकुमार राव और पवन सिंह दोनों की एनर्जी लेवल देखते बन रही है। जी हां! दोनों के धमाकेदार डांस ने फैंस को उत्साहित कर दिया है।


अब यकीनन आप सभी के मन में ये सवाल चल रहा होगा कि राजकुमार राव और पवन सिंह का ये वीडियो कबका है, तो हम आपको बता दें कि राजकुमार राव और पवन सिंह का ये डांस वीडियो हाल फिलहाल का ही है, दरअसल राजकुमार राव और पवन सिंह का वीडियो आने वाली बॉलीवुड फिल्म "विक्की विद्या का वो वाला वीडियो" के एक गाने का बीटीएस वीडियो है। यानी कि पवन सिंह और राजकुमार राव फिल्म "विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो" के एक गाने के लिए फिर से कोलाबोरट कर रहें हैं, जो अभी रिलीज नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही रिलीज किया जाएगा ।

पवन सिंह के फैंस हुए उत्साहित

पवन सिंह और राजकुमार राव के इस गाने का दर्शक इंतजार करने में जुट चुके हैं, वहीं पवन सिंह के फैंस तो अभी से ही इस गाने को ब्लॉकबस्टर बता रहें हैं। एक फैन ने लिखा है, "बवाल मचने वाला है पॉवर स्टार।" दूसरे ने लिखा, "भाइयों तबाही आने वाला है।" इसी तरह पवन सिंह के फैंस इस गाने के लिए हद से ज्यादा उत्साहित हो गए हैं, अब देखना होगा कि मेकर्स इस गाने को रिलीज कब करेंगे, क्योंकि फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।



\
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story