×

Bhojpuri Film: पवन सिंह की धर्मा फिल्म कब होगी रिलीज, इस यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे दर्शक

Pawan Singh Bhojpuri Film: पवन सिंह की फिल्म धर्मा का नया पोस्टर सामने आया, साथ ही यह भी बता दिया गया है कि फिल्म कब रिलीज होगी।

Shivani Tiwari
Published on: 19 March 2025 3:14 PM IST
Pawan Singh Bhojpuri Film
X

Pawan Singh Bhojpuri Film 

Pawan Singh Film Dharma: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh Films) के फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं, आने वाले समय में उनकी कई फिल्में रिलीज होने की लाइन में लगीं हुईं हैं, वहीं अब पवन सिंह के फैंस के लिए एक और जबरदस्त खुशखबरी है, जी हां! दरअसल उनकी एक नई फिल्म की रिलीज डेट (Bhojpuri Film Release Date) से जुड़ी जानकारी सामने आ गई है, जिसका टाइटल धर्मा है। पवन सिंह की फिल्म धर्मा का नया पोस्टर सामने आया, साथ ही यह भी बता दिया गया है कि फिल्म कब रिलीज होगी।

पवन सिंह फिल्म धर्मा (Pawan Singh Bhojpuri Film Dharma)

पवन सिंह की आने वाली फिल्म धर्मा का पोस्टर का (Pawan Singh Bhojpuri Film) धांसू पोस्टर सामने आया है, जिसमें पवन सिंह शर्टलेस नजर आ रहें हैं, उनके सीने पर गोली का निशान भी दिखाई दे रहा है, पवन सिंह का गुस्से वाला एक्सप्रेशन देखते बन रहा था। बता दें कि पोस्टर में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी भी नजर आ रहीं हैं, जिनका लुक मुस्लिम वाला है, पोस्टर में काजल राघवानी का लुक देख साफ है कि वे फिल्म में एक मुस्लिम का किरदार निभाते दिखाईं देंगी। पवन सिंह और काजल राघवानी के साथ कई और एक्टर्स नजर आ रहें हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म धर्मा (Dharma Movie Release Date)

भोजपुरी फिल्म धर्मा (Bhojpuri Film Dharma Poster) का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "रामनवमी के शुभ अवसर पर देखिए भोजपुरी फिल्म धर्मा का यूट्यूब प्रीमियर , 5 अप्रैल, शनिवार सुबह 6 बजे।" पवन सिंह की एक्शन से भरपूर फिल्म (Bhojpuri Upcoming Film) धर्मा को दर्शक 5 अप्रैल से देख पाएंगे, इस फिल्म को दर्शक DRJ Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे। बता दें कि पवन सिंह और काजल राघवानी के अलावा फिल्म में चांदनी सिंह, कोमल सिंह, श्रृष्टि पाठक, अयाज खान, संजय वर्मा, प्रकाश जैस और सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव जैसे एक्टर्स नजर आएंगे।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story